कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने चीन में मचा रखी तबाही, जानिये भारत में कैसा होगा इसका असर
Coronavirus: चीन में कोरोना वायरस के BF.7 वेरिएंट ने चीन और अमेरिका की नींद उड़ा रखी है। पढ़िये इस वेरिएंट को लेकर भारतीय एक्सपर्ट्स की राय...;
Coronavirus New Varient BF.7 : कोरोना वायरस महामारी की वापसी के संकेत बढ़ते जा रहे हैं। चीन और अमेरिका में कोरोना मामलों में इजाफे ने सभी देशों को अलर्ट होने पर मजबूर कर दिया है। इस बीच भारत में केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है। वहीं, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सर्दी के मौसम में वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम आदि बढ़ जाते हैं। ऐसे में हम सभी को एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है, स्वयं की रक्षा के लिए लोगों को मास्क के साथ बूस्टर खुराक लेनी होगी।
चीन से काफी बेहतर है भारत की स्थिति: गुलेरिया
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा कि चीन की तुलना में भारत की स्थिति कोरोना वायरस के मामले में काफी बेहतर है क्योंकि देश की वैक्सीनेशन वाली रणनीति बहुत सफल रही है। हम देख सकते हैं कि देश में कोरोना महामारी के मामले नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है और उचित निगरानी की आवश्यकता है। इससे देशभर में कहीं भी मामले बढ़ते हैं तो हम जल्द से जल्द इस स्थिति से निजात पा सकेंगे। साथ ही, इससे यह भी देखा जा सकेगा कि कहीं देश में कोई नया वेरिएंट तो फैल नहीं रहा है।
चीन में कोरोना का ये वेरिएंट मचा रहा आतंक
बता दें कि चीन में इस वक्त ओमिक्रॉन BF.7 आतंक मचा रहा है, जिस वजह से दुनियाभर के सभी देश हैरान रह गए हैं। दरअसल, 2 साल पहले यानी 2020 से शुरू हुआ कोरोना वायरस अभी तक कई बार म्यूटेट हुआ है। चिंता की बात ये है कि कोविड 19 के हर नए वेरिएंट ने पुराने वेरिएंट को पछाड़कर बहुत से लोगों की जान ले ली थी। चीन में कोरोना के नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन BF.7 है, जिसका असल वैज्ञानिक नाम BA.5.2.1.7 है, यह ओमिक्रॉन BA.5 का सब-वेरिएंट है।
जानिए नए वेरिएंट BF.7 के लक्षण
चीन में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से इतना तो साफ हो गया है कि कोरोना का BF.7 वेरिएंट बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं अगर इसके लक्षणों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र (respiratory system) के ऊपरी हिस्से को इन्फेक्ट करता है। आइये देखते हैं इस नए वेरिएंट के लक्षण:-
बुखार
खांसी
गले में खराश
नाक बहना
कमजोरी
थकावट
कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। बाकी सभी वेरिएंट्स की तरह BF.7 भी उन्हीं लोगों को घेरता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है। वहीं, गले में खराश का लक्षण लोगों में सबसे ज्यादा देखा गया है। जिसके बाद नाक बहना, नाक बंद होना, छींक, सूखी खांसी, सिर दर्द, बलगम वाली खांसी, मांसपेशियों में दर्द आदि लक्षण दीखते हैं।
SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कही ये बात
चीन और अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि चीन में कोरोना के बढ़ते केस सामने आने की खबर चिंताजनक है, लेकिन हमें अपने वैक्सीनेशन पॉलिसी और ट्रैक रिकॉर्ड पर संदेह बिल्कुल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर विश्वास करना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। वहीं कई विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही चीन ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ये स्थिति भारत के लिए तत्काल रूप से खतरा नहीं बन सकती है।