Vaccine लगवाने के बाद COVID-19 से ऐसे बचा सकती है मां अपने बच्चे की जान

कोविड 19 की वैक्सीन को लेकर एक नया दावा सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने वाली महिलाओं का दूध उनके बच्चे की इम्यूनिटी पावर (Immunity Power) को बढ़ा सकता है।;

Update: 2021-08-28 09:39 GMT

Women Health Care : कोविड 19 की वैक्सीन को लेकर एक नया दावा सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने वाली महिलाओं का दूध उनके बच्चे की इम्यूनिटी पावर (Immunity Power) को बढ़ा सकता है। अध्ययन की मानें तो ब्रेस्ट फीडिंग (Breast Feeding) कराने वाली महिलाओं के दूध में एंटीबॉडी (Antibody) गुण पाए जाते हैं, जो शिशुओं को बीमारी से बचाने में मदद कर सकते है। इसके साथ ही रिसर्च में यह भी सुझाव दिया गया है कि मां और बच्चे की रक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) कराना अनिवार्य है।

जानकारी के मुताबिक, यह रिसर्च अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में किया गया। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोसेफ लार्किन ने कहा, "हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि वैक्सीनेशन से स्तन के दूध में SARS-CoV-2 के खिलाफ एंटीबॉडी में वृद्धि होती है, वैक्सीनेशन कराने वाली मां अपने बच्चे के इम्यून सिस्टम को मजबूत कर सकती हैं''

कब हुआ था रिसर्च

यह रिसर्च दिसंबर 2020 और मार्च 2021 के बीच किया गया था, जिसमें फाइजर Pfizer और मॉडर्ना (Moderna)   कोविड 19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) पहली बार अमेरिका में हेल्थ केयर वर्कर्स (Health Care Workers) के लिए उपलब्ध हुए थे। ऐसे में शोधकर्ताओं ने 21 स्तनपान कराने वाले स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को इस रिसर्च में शामिल किया। ये वो हेल्थ केयर वर्कर्स थीं, जिन्हें कोविड ने संक्रमित नहीं किया था। इसके बाद सभी मांओं स्तन के दूध और रक्त का तीन बार सैंपल लिया गया। जिनमें टीकाकरण से पहले और पहली खुराक के बाद और फिर दूसरी खुराक के बाद। सैंपल के बाद इसे प्रयोगशाला में टेस्ट किया गया। जिसमें पाया गया कि दूसरी खुराक के बाद ब्लड और स्तन के दूध में एक मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया मिली, जिसमें वैक्सीनेशन से पहले के स्तर की तुलना में लगभग सौ गुना वृद्धि देखने को मिली।  


Tags:    

Similar News