Disadvantages Of Fridge: जानें बेडरूम में फ्रिज रखना कितना सुरक्षित, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Disadvantages Of Fridge: अक्सर हम लोगों को घर के बड़े-बड़े सामान रखने में कन्फ्यूजन रहती की कौन सा समान कहां रखना सही है। इसी तरह क्या फ्रिज को बेडरूम में रखना सही हो सकता है या नहीं। आइये जानते हैं इस बारे में...;
Disadvantages Of Fridge: बदलते लाइफस्टाइल की वजह से लोगों का जीवन बिलकुल अस्त-व्यस्त हो गया है। उनके खाने की आदतें और सोने का समय आदि में काफी बदलाव आ गए हैं, बहुत से लोगों को देर रात तक जागने की वजह से (नाइट क्रेविंग) रातों में भूख लगती है। इस वजह से वे लोग खाने से भरे फ्रिज को अपने बेडरूम में या फिर अपने बेडरूम के पास रखते हैं, वे ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि जब कभी उन्हें रात में भूख लगे तो तुरंत फ्रिज से निकाल कर खाने पीने में आसानी हो, लेकिन स्वास्थ्य के हिसाब से देखा जाए, तो फ्रिज को बेडरूम में रखना कितना सही है? आइए इस विषय को विस्तार से जानते हैं। इस जानकारी को जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
बेडरूम में फ्रिज रखना कितना सेफ (Is It Safe To Keep The Refrigerator In The Bedroom)
आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि बेडरूम में फ्रिज रखना सेफ है या नहीं। बहुत से लोग यह मानते हैं कि बेडरूम के अंदर फ्रिज रखने से गैस लीक और आग लगने जैसा खतरा हो सकता है, इस वजह से फ्रिज को बेडरूम के बाहर कहीं खुले में ही रखना सही रहता है, लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी के समय में ज्यादातर फ्रिज में विभिन्न सेफ्टी फीचर होते हैं। उन फ्रिज में ऐसी गंभीर घटनाएं होने की आशंका बहुत काम ही होती है।
फ्रिज से निकलने वाली गर्मी से हो सकती है परेशानी (Heat Coming From The Fridge Can Cause Problems)
बेडरूम में फ्रिज को न रखने की सलाह दने का सबसे बड़ा करण फ्रिज से निकलने वाली गर्मी (हीट) है। यदि आप फ्रिज को अपने बैडरूम में रखते हैं, तो उसकी हीट से बैडरूम का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। इस वजह से आप गर्मी (हीट) से परेशान रह सकते हैं। इसके अलावा कमरे में कार्बन डाइऑक्साइड फैलने के खतरे की संभावना भी बढ़ सकती है।
नींद खराब हो सकती है (Good Sleep Can Be Spoiled)
फ्रिज का मुख्य काम होता है घर के कच्चे-पके हुए खानों को ताजा, सेफ और ठंडा बनाए रखना। इस काम को करने के लिए फ्रिज हर वक्त चलता रहता है। फ्रिज के हर वक्त चलते रहने से उसमें से एक तरह की आवाज आती है। यह आवाज सोने में दिक्कत दे सकती है। यदि आप उन लोगों में से जिन्हें थोड़ी सी भी आहट से नींद खराब होती है, तो फ्रिज की आवाज आपको सोने में परेशानी दे सकती है।
Also Read : स्किन जल जाने पर न हों पैनिक, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे