Decoration Tips: रौशनी के त्योहार पर अपने घर को इन चमकीले झूमरों से करें रोशन, पढ़िए इंटीरियर डेकोरेटर के सुझाव
दिवाली (Diwali 2022) पर घर को रोशन करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, रंग बिरंगे झूमर से चमक उठेगा घर।;
Decoration Ideas for Diwali: इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) में आप अपने घर को स्पेशल-अट्रैक्टिव लुक जरूर देना चाहेंगी। इसके लिए आप मार्केट में अवेलेबल झूमर से भी घर को डेकोरेट कर सकती हैं। झूमर के कुछ अट्रैक्टिव डिजाइंस पर एक नजर। इंटीरियर डेकोरेटर मुक्ति अग्रवाल ने दी डेकोरेशन टिप्स, उन्होंने कहा कि आपके घर का इंटीरियर तब ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगता है, जब उसमें लाइटिंग अरेंजमेंट कुछ अलग तरीके से की जाती है। सच तो यह भी है कि आप चाहे कितने भी महंगे डेकोरेटिव पीसेज से घर सजा लें लेकिन अगर लाइटिंग सही नहीं होगी तो पूरा डेकोरेशन डल लगेगा। इसके उलट अगर आप लाइटिंग पर ज्यादा ध्यान दें तो कम सजा घर भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस लिहाज से इस फेस्टिव सीजन में आप घर को सजाने के लिए झूमर का यूज कर सकती हैं। झूमर आपके लिविंग या गेस्ट रूम के हर कोने में रोशनी बिखेर देता है, जिससे पूरा कमरा जगमगा उठता है। हम आपको कुछ स्पेशल झूमर डिजाइंस के बारे में यहां (Diwali Celebration 2022) बता रहे हैं।
गोल्डन झूमर
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने घर के लिविंग रूम को गोल्डन लुक देना चाहती हैं तो गोल्डन झूमर से उसे सजा सकती हैं। गोल्डन कलर के मैटेलिक स्ट्रक्चर और क्रिस्टल कॉम्बीनेशन से बने झूमर दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं। इनमें हैवी और लाइट वेटेड झूमर आपको मार्केट में मिल जाएंगे, आप अपनी पसंद और स्पेस के अकॉर्डिंग कोई भी ले सकती हैं। इससे लिविंग रूम को रॉयल लुक मिलेगा।
ब्लैक झूमर
ब्लैक कलर का चाहे फ्लोर हो या फिर फर्नीचर का सनमाइका, बहुत डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देते है। इसी तरह आप झूमर में भी ब्लैक कलर सेलेक्ट कर सकती हैं। शानदार फिनिश के साथ इनमें बहुत सारी वैरायटीज भी मिल जाएंगी, जिनसे आप अपने लिविंग रूम को स्टाइलिश बना सकती है। इस झूमर सेट में आप एलईडी लाइट या फिर सीएफएल भी लगा सकती हैं। इससे पूरा कमरा जगमगा उठेगा।
क्रिस्टल झूमर
घर को सजाने के लिए क्रिस्टल झूमर हमेशा से ही होम मेकर्स की पसंद रहा है। दरअसल, इस झूमर में क्रिस्टल लगे होने के कारण लाइट जलने पर ये बेहद खूबसूरत लगते हैं। रात के समय इसकी झिलमिलाती रोशनी से पूरा कमरा जगमगाने लगता है। इसमें भी आपको काफी वैरायटीज मार्केट में मिल जाएंगी। आप अपने रूम के साइज और अपनी पसंद के अनुसार इन्हें खरीदकर सजा सकती हैं। अगर आपका रूम छोटा है तो बहुत ज्यादा बड़े क्रिस्टल झूमर ना खरीदें। बल्कि आप कम जगह घेरने वाले और ज्यादा लंबे झूमर को लगाने की बजाय वॉल फीटेड झूमर ही लगाएं। ये बेहद आकर्षक लगते हैं।
हैंगिंग लैंप स्टाइल झूमर
आपने देखा होगा कि आजकल झूमर जैसा लुक देने के लिए हैंगिंग लाइट्स भी मार्केट में मिलती हैं, जो छत से हैंग करती हुई बेहद खूबसूरत लगती हैं। इनमें अलग-अलग टाइप की लाइट्स भी आपको मिल जाएंगी। इसमें तीन के ग्रुप में, पांच के ग्रुप में या उससे भी ज्यादा हैंगिंग लाइट्स, झूमर की तरह एक ही प्लेटफॉर्म से जुड़ी होती हैं। इन लाइट्स में बहुत सारे कलर्स भी आपको मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी को भी सेलेक्ट कर सकती हैं।
निधि गोयल