आपके खुशहाल रिश्ते को लगी है शक की नजर, इन टिप्स से बढ़ती दूरियों को नजदीकियों में करें तब्दील
अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं, तो आपके रिश्ते में कितना भी प्यार क्यों ना हो लेकिन आपका रिश्ता कभी भी सुख और शांति से नहीं चल पाएगा।;
हर सच्चे और खुशहाल रिश्ते की नींव या यूं कहें कि हर सफल रिश्ते की पहली सीढ़ी भरोसा (Trust) होता है, अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा करते हैं तो आप दोनों का रिश्ता जिंदगी के हर उतार और चढ़ाव को बड़ी ही सरलता से पार कर सकता है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं, उनपर शक करते हैं तो आपके रिश्ते में कितना भी प्यार क्यों ना हो लेकिन आपका रिश्ता कभी भी सुख और शांति से नहीं चल पाएगा। कई बार छोटा सा शक का बीज भी सालों पुराने रिश्ते को बहा ले जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स (Relationship Tips) बताएंगे जो आपके बिगड़ते रिश्ते को सुधारने में मददगार साबित होंगी।
हमेशा शेयर करें अपने मन की बात
आप आपने पार्टनर से अपने मन की बातें और डाउट्स शेयर कीजिए, अगर आप अपने मन की बात अपने पार्टनर तक पहुंचाएंगे नहीं तो आपके मन में घर कर रही शंका का समाधान किस तरह होगा? याद रखें एक रिश्ते में शक तूफान की तरह आता है और आपके बरसों पुराने प्यार और दुलार से सीचें गए रिश्ते रुपी पेड़ को बहा ले जाता है। इसलिए हर रिश्ते में कम्युनिकेशन (Communication) बहुत ही अहम पड़ाव है।
अपने पार्टनर को खुद पर दिलाएं भरोसा
आपके रिश्ते (Relation) में आपका और आपके पार्टनर दोनों का कम्फर्टेबल (comfortable) होना बहुत जरूरी है, आप दोनों एक दूसरे के अच्छे जीवनसाथी तभी बन सकते हैं जब आप एक दूसरे के दोस्त बन पाएंगे। जिस तरह दोस्तों में कोई राज या किसी तरह की कोई झिझक नहीं होती ठीक उसी तरह आपके रिश्ते में भी मिठास होनी चाहिए। जब आपके पार्टनर को आप पर भरोसा हो जाएगा कि अब वो आपसे अपने मन की सारी बातें कह सकते हैं तो आपके रिश्ते में नयापन आ जाएगा। आपके पार्टनर को आप पर भरोसा हो जाएगा कि वो आपके लिए कितने ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
दूसरों की बातों पर आंखमूंद कर ना करें यकीन
एक रिश्ते में बंधे दोनों लोगों को एक-दूसरे पर इतना भरोसा (Trust) होना चाहिए की वो किसी तीसरे की बात पर आंख बंद करके यकीन ना कर लें। अगर कोई आपके पार्टनर के बारे में आपको कुछ कहता है या भड़काने की कोशिश करता है तो गुस्से में तिलमिलाते हुए कोई गलत कदम न उठाएं। अपने दिमाग को शांत रखें और अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। अपने पार्टनर पर बेवजह शक न करें और आपके पार्टनर के बारे में बोलने वाले तीसरे शख्स से उसकी बात की प्रमाणिकता के लिए साबुत मांगे।
रिश्ते को लंबा चलाने के लिए एक-दूसरे को दें स्पेस
आप अपने पार्टनर से चाहे जितना प्यार करते हो और अपने पार्टनर पर बहुत भरोसा करते हो लेकिन अगर आप उन्हें स्पेस नहीं दे रहे तो आपका रिश्ता मुश्किल में आ सकता है। हर व्यक्ति को एक रिश्ते में पर्सनल स्पेस (Personal Space) की जरूरत होती है, अपने पार्टनर को थोड़ा मी टाइम (Me Time) जरूर दें, नहीं तो आपके खुशहाल रिश्तें में कड़वाहट आ सकती है।