अगर बना रहें हैं इंग्लैंड घूमने का प्लान, तो बैग पैक करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
Travel News: अगर आप इंग्लैंड घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक ओर जहां पूरी दुनियां ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों से परेशान है। वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) इसके लिए एक प्लान बी लेकर के तैयार हैं।;
Travel News: अगर आप इंग्लैंड घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक ओर जहां पूरी दुनियां ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों से परेशान है। वहीं दूसरी ओर ब्रिटिश (British) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) इंग्लैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को तेजी से फैलने से रोकने के लिए अधिकांश कोविड -19 गाइडलाइन्स (Covid-19 Guidelines) को समाप्त करने का ऐलान करने वाले हैं। दरअसल ऐसा वह इसलिए कर रहें हैं क्योंकि वो ओमिक्रॉन वायरस के पीक पर आने के बाद भी वायरस के साथ रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन पहला देश था जिसने ओमिक्रॉन वेरिएंट और उसके म्यूटेशन को देखते हुए सबसे पहले इसे बढ़ने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे। इस दौरान ब्रिटेन ने सबसे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स को सीमित किया था। दिसंबर में ही ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने 'वर्क एट होम एडवाइस', ज्यादा से ज्यादा मास्क पहनने और वैक्सीनेशन को तवज्जो दी थी।
इसके बाद जब मामले पीक पर पहुंच गए, तो ब्रिटेन के बूस्टर रोलआउट और संस्करण की कम गंभीरता के कारण अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में काफी हद तक कोई वृद्धि देखने को नहीं मिली। जिसके बाद पीएम बोरिस जॉनसन ने प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया। लेकिन चीन, हॉन्ग कॉन्ग और अन्य यूरोपीय देशों से आने वाले लोगों के लिए ब्रिटेन में एंट्री पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) का कहना है कि इस बात को लेकर के वह आशावादी हैं कि अगले सप्ताह तक इन नियमों को काफी हद तक हटा दिया जाएगा।
जाविद ने कहा कि ओमिक्रॉन की शुरुआत के बाद से ब्रिटेन के 15 मिलियन मामलों में से एक तिहाई मामले सामने आए हैं। इसके विपरीत, नवंबर के अंत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद से ब्रिटेन में इस नए वेरिएंट के कारण कुल 5% मौतें हुईं है। आपको बता दें कि जॉनसन को ओवरऑल महामारी से निपटने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन में इस महामारी के कारण 152,513 मौतें हुईं थी, ये नंबर वैश्विक स्तर पर सातवें नंबर पर था। ब्रिटेन पीएम जॉनसन अब प्लान बी के अगले चरणों पर बुधवार को संसद को संबोधित करेंगे।