आंखों पर मस्कारा लगाते वक्त आप तो नहीं करती ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
मस्कारा (Mascara) लगाकर पलकों (Eyelid) की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। इससे आपकी आंखें (Eyes) भी बहुत सुंदर नजर आती हैं। लेकिन ऐसा तभी होगा, जब आप मस्कारा खरीदते समय और उसे अप्लाई करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगी।;
Make up Tips : आपकी आंखों (Eyes) की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं, लंबी घनी पलकें। इसके लिए कुछ महिलाएं आर्टिफिशियल पलकें (Eyelash Extensions) लगाती हैं। आप चाहें तो पलकों को लंबा-घना दिखाने के लिए मस्कारे (Mascara) का भी यूज कर सकती हैं। मस्कारा पलकों को प्रॉपर शेप देकर उन्हें घना और खूबसूरत बनाता है। अगर आप अच्छी क्वालिटी के मस्कारे को सही तरीके से अप्लाई करेंगी तो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि मस्कारा खरीदते समय और उसे अप्लाई करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि अच्छी क्वालिटी का मस्कारा यूज न करने से खूबसूरती बढ़ने की बजाय आपका लुक बिगड़ सकता है। साथ ही यह आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।
जब खरीदें मस्कारा
मस्कारा लिक्विड फॉर्म में होता है। इसलिए जब भी मस्कारा खरीदें, यह जरूर चेक कर लें कि यह अंदर से सूखी न हो। दरअसल, कई बार शॉप में लंबे समय तक स्टॉक में रहने की वजह से मस्कारा सूख जाता है, जिसे पलकों पर लगाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा मस्कारा खरीदते समय उसकी पैकिंग पर पढ़ लें कि उसमें फॉर्मलडिहाइड या किसी अन्य हानिकारक केमिकल का यूज न किया गया हो। ऐसे मस्कारे से पलकों को नुकसान पहुंच सकता है। मस्कारा खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक करें। नॉर्मली मस्कारे की शेल्फ लाइफ कम होती है। ऐसे में अगर मस्कारा जल्दी एक्सपायर होने वाला है, तो उसे खरीदने से बचें।
मस्कारे का ब्रश
मस्कारे को अप्लाई करने के लिए यूज होने वाले ब्रश पर भी जरूर गौर करें। अपनी जरूरत के हिसाब से ही ब्रश का चुनाव करें। मस्कारे के ब्रश दो तरह के होते हैं। इसमें फुल वॉल्यूम इफेक्ट और हाई डेफिनेशन लैशेज ब्रश शामिल हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार मस्कारे के ब्रश का सेलेक्शन कर सकती हैं।
ऐसे करें अप्लाई
ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बताती हैं कि अगर आप मस्कारा रोजाना लगाती हैं तो वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाने से बचें। इससे आंखों और पलकों को नुकसान हो सकता है। लंबी-घनी पलकों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट मस्कारा यूज करें। इससे पलकों को अच्छी शेप मिलती है। अगर मस्कारा लगाने से आपकी स्किन या आंखों पर एलर्जी होती है तो मस्कारा न लगाएं और स्किन स्पेशलिस्ट या ब्यूटी एक्सपर्ट से पूछकर कोई ब्रांडेड मस्कारा ही यूज करना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
-मस्कारे के ब्रश को बार-बार इसके बॉटल के अंदर-बाहर न करें। इससे मस्कारे के बॉटल में हवा भर सकती है, जिससे मस्कारा ड्राई होकर खराब हो सकता है।
-मस्कारे को कभी भी लंबे समय तक इस्तेमाल न करें। आपको हर 5-6 महीने में मस्कारा चेंज कर लेना चाहिए।
-अगर आपका स्किन कलर ब्राइट है, तो ऐसे में ब्लैक की जगह डार्क ब्राउन मस्कारा खरीदें। यह आप पर ज्यादा सूट करेगा।