Fashion Tips: सर्दियों में ऐसे पहनें साड़ी, स्टाइलिश लुक के साथ ठंड भी रहेगी दूर

Winter Fashion Tips: पूरे सालभर में सबसे ज्यादा फंक्शन और शादियां सर्दियों के मौसम में होते हैं। लेकिन सर्दियों में अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को दिखाने के लिए महिलाओं को साड़ी के साथ पहनने वाले गर्म कपड़ो को लेकर के काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। तो हम आपके लिए लेकर के आएं हैं कुछ स्टाइलिश टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में अपनी साड़ी को खूबसूरत दे सकती हैं।;

Update: 2022-01-17 10:54 GMT

Winter Fashion Tips: पूरे सालभर में सबसे ज्यादा फंक्शन और शादियां सर्दियों के मौसम (Winter Season) में होते हैं। महिलाओं को सजने संवरने का खूब शौक होता है और वह हर मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। शादी जैसे बड़े फंक्शंस में तो हर महिला सबसे अलग दिखना पसंद करती है और ऐसे मे वह अपने फैशन (Fashion) और स्टाइल (Style) में किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहती।

ऐसे खास मौके पर आमतौर पर महिलाओं की पहली पसंद साड़ी (Saree) होती है। लेकिन सर्दियों में अपने ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) और स्टाइल को दिखाने के लिए उन्हें साड़ी के साथ पहनने वाले गर्म कपड़ो को लेकर के काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। तो हम आपके लिए लेकर के आएं हैं कुछ स्टाइलिश टिप्स (Stylish Tips For Saree) जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में अपनी साड़ी को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

साड़ी और ओवरकोट

सर्दियों के मौसम में ओवरकोट आपके लुक को काफी स्टाइलिश बनाते हैं। ओवरकोट को आप साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। सबसे पहले ये सुनिश्चित करें की आपको कौन से कलर की साड़ी पहननी है। फिर साड़ी की शेड के साथ मैच करता हुआ एक बढ़िया सा ओवरकोट खरीदें। ओवरकोट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें ये आपकी फिटिंग का होना चाहिए। साड़ी के साथ ओवरकोट स्टाइल पहनने से आपकी लंबाई भी अधिक लगेगी और आपका लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा। इसके साथ ही आप इसके साथ साड़ी बेल्ट का भी यूज कर सकते हैं।

साड़ी और शॉल

साड़ी और शॉल का कॉम्बिनेशन काफी पुराना है, लेकिन आज भी ये लुक काफी स्टाइलिश और पॉपुलर है। अगर आप अपनी साड़ी के साथ शॉल कैरी कर रहे हैं, तो ध्यान रहे कि आपकी शॉल पश्मीना या फिर सिल्क की हो। साड़ी पर शॉल कैरी करते वक्त आप इसे एक साइड कंधे पर रखें और इसका दूसरे छोर को हाथ में थामें रहें।

हाई नेक ब्लाउज के साथ करें ट्यून

हाई नेक ब्लाउज आपकी साड़ी पर काफी फिट बैठता है और आपको ठंड से भी बचाता है। इसके साथ ही अगर आपके पास कोई कलर्ड थर्मल हो तो आप अपनी साड़ी के साथ इसे ट्यून कर सकते हैं। किसी भी डार्क कलर की साड़ी के साथ लाइट कलर का हाइनेक ब्लाउज सूट करेगा।

साड़ी के साथ जैकेट

जैकेट और साड़ी का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है। आप अपनी साड़ी के साथ एथनिक, डेनिम, लेदर जैकेट या फिर ब्लेजर पहन सकती हैं। ब्लेजर या जैकेट आपके साड़ी लुक को स्टाइलिश बना देगा।

शर्ट और साड़ी

आप अपनी साड़ी को कैजुअल और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे स्टाइलिश शॉटन शर्ट या फिर शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ये आपके साड़ी को कूल और कैजुअल लुक देगा। साड़ी के लिए शर्ट ब्लाउज चूज करते समय ध्यान रखें कि ये लाइट कलर और चमकीले फैब्रिक का हो। इसके अलावा इस पर सिंपल ज्वैलरी कैरी कर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

कई साड़ियों पर फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी ज्यादा अच्छा लगता है। सर्दियों में फुल स्लीव्स ब्लाउज आपको ठंड से भी बचाएगा। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी का कैजुअल लुक हर किसी को अच्छा लग सकता है। इसके साथ ही आप साड़ी बेल्ट का भी यूज कर सकती हैं। 

Tags:    

Similar News