Beauty Tips: धूप में चेहरा हो गया है टैन, इन नेचुरल फेस मास्क से निखरेगा आपका रंग-रूप
Beauty Tips: इन दिनों हर कोई गर्मी और तेज धूप से बेहाल है। दरअसल आजकल जिस तेजी से सूरज आग बरसा रहा है, जब ये तेज धूप हमारी स्किन पर पड़ती है तो हममें से अधिकतर लोगों को टैनिंग का शिकार हो जाते हैं। इसे कम करने के लिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ होममेड फेस मास्क जिनके जरिए आपकी टैन हुई स्किन ठीक हो जाएगी और आपका रंग रूप निखर कर आएगा...;
Beauty Tips: इन दिनों हर कोई गर्मी और तेज धूप से बेहाल है। दरअसल आजकल जिस तेजी से सूरज आग बरसा रहा है उसमें कुछ देर रहने के बाद लगने लगता है कि अगर ज्यादा देर इस धूप में रहे तो जल सकते हैं। जब ये तेज धूप हमारी स्किन (Skin) पर पड़ती है तो हममें से अधिकतर लोग टैनिंग (Tanning) शिकार हो जाते हैं। आपके वो बॉडी पार्टस जो सूरज के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आते हैं वह बाकि शरीर के मुकाबले काले हो जाते हैं। अगर आप भी गर्मियों में होनें वाली इस समस्या से परेशान है तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ होममेड फेस मास्क (Homemade Face Mask for Tan Removal) जिनके जरिए आपकी टैन हुई स्किन ठीक हो जाएगी और आपका रंग रूप निखर कर आएगा...
बेसन का मास्क
हर भारतीय घर में बेसन आसानी से मिल जाता है। यह आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। सन टैन दूर करने के लिए आपको बस दो बड़े चम्मच बेसन में डेढ़ बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लेना है। इन्हें एक कटोरी में मिलाकर एक महीन पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों पर लगाएं। इसे सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें।
केसर और दूध का मास्क
अधिकांश आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक ब्रांड में केसर एक आम सामग्री है। यह टैन हटाने के लिए एक बेहतरीन सामग्री है और इसके अलावा इसमें सेल रिपेयरिंग गुण, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों को रोकने, मुंहासों और दोषों को रोकने का काम भी करता है। 4-5 बड़े चम्मच गर्म दूध, केसर की कुछ किस्में और 2-3 बूंद नीबू का रस मिला लें। इसे अपनी त्वचा के खुले क्षेत्रों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
खीरा
आधा खीरा का रस निकालकर उसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे सभी जगह लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए आप इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
टमाटर-दही का मास्क
एक मध्यम आकार के पके टमाटर को ब्लेंड करें और उसमें एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं। साथ ही एक बड़ा चम्मच नींबू का रस भी मिलाएं और फिर से ब्लेंड कर लें। इसे अपने शरीर के प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए आप इस मास्क का उपयोग सप्ताह में 2-3 बार भी कर सकते हैं।
पपीता
पपीता सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है। पपीते में पपैन एंजाइम होते हैं जो त्वचा को कोमल बनाने में मदद करते हैं, दाग-धब्बों को दूर करता है और टैन को भी दूर करता है। आधा कप पका हुआ पपीता अच्छी तरह से मैश कर लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इसे अपने चेहरे और त्वचा पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य लेखों पर आधारित है, इसे विशेषज्ञ की सलाह के तौर पर न लें।