Ubtan for Winters: सर्दी में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें ये उबटन, चेहरे पर आ जाएगा निखार

Ubtan for Winters: सर्दी में स्किन बेजान और रूखी हो जाती है। इसकी वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप घर में इन उबटनों को बनाकर ट्राई करें।;

Update: 2023-12-12 06:32 GMT

Ubtan for Winters: सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले हम ज्यादा नहीं सोचते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है, वैसे-वैसे स्किन पर इसका असर दिखने लगता है। अगर आप भी अपने चेहरे को सर्दियों में हेल्दी, सॉफ्ट और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो घर में इन उबटनों को बनाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। ये आपकी स्किन को अंदर से एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसका असर चेहरे पर लंबे समय तक बना रहता है। आइये जानते हैं कि वह कौन से उबटन है और उन्हें कैसे बनाएं।

इस तरह से घर में बनाएं उबटन

हल्दी उबटन

सर्दी में चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए हल्दी से बना उबटन स्किन के लिए सबसे अच्छा है। इसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकती हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन तत्व स्किन को अंदर से एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। जिससे डेड स्किन की समस्या दूर हो जाती है और स्किन सॉफ्ट हो जाती है। 

इस तरह से करें तैयार 

- एक छोटी कटोरी में हल्दी लें और उससे दोगुनी मात्रा में ओट्स के पाउडर को मिक्स कर लें।

- इसके बाद इसमें संतरे के छिलके का पाउडर डाल दें। 

- उबटन बनाने के लिए दही या दूध किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

- इस उबटन को चेहरे के साथ गर्दन, हाथ और पैर पर भी ट्राई कर सकते हैं। जब ये सूख जाए, तो इस नॉर्मल पानी से धो लें। 

नीम का उबटन

नीम में एंटी-बैक्टीरियल के गुण मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से चेहरे के दाग-धब्बों को दूर रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, नीम के फेस पैक या उबटन को चेहरे को जवां बनाए रखने में काफी अच्छा ऑप्शन है। 

इस तरह से करें तैयार 

- छोटी कटोरी में एक चम्मच नीम का पाउडर लें और उतनी ही मात्रा में चंदन का पाउडर मिलाएं। साथ ही, इस उबटन में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी के मिलाएं। 

- इसके बाद इन सभी चीजों में गुलाब जल को डालें और अच्छे मिक्स करने के बाद पेस्ट तैयार कर लें। 

- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। 

ये भी पढ़ें:- Morning Heart Attack: सुबह उठने पर शरीर में दिखे रहे ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान

Tags:    

Similar News