Beauty Tips: त्वचा के लिए बेहद खास है कॉफी, अलग-अलग स्किन टाइप के लिए ऐसे बनाएं स्क्रब
Beauty Tips: कॉफी (Coffee) आपको पूरे दिन एनर्जी (Energy) से भरा हुआ रखती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एनर्जी लेवल (Energy Level) को किक-स्टार्ट (Kick-Start) करने और दिन भर के लिए आपको चार्ज करने के अलावा, कॉफी आपकी त्वचा के लिए भी बेहद खास होती है।;
Beauty Tips: बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप कॉफी (Coffee) के साथ करते हैं। ये आपको पूरे दिन एनर्जी (Energy) से भरा हुआ रखती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके एनर्जी लेवल (Energy Level) को किक-स्टार्ट (Kick-Start) करने और दिन भर के लिए आपको चार्ज करने के अलावा, कॉफी आपकी त्वचा के लिए भी बेहद खास होती है। अपनी इस स्टोरी में हम आपको कॉफी के स्किन के लिए फॉयदे (Benefits of Coffee for Skin) के साथ इससे बनने वाले फेस सक्रब (Face Scrub) के बारे में बताएंगे...
कॉफी के फायदे
कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो त्वचा की इंफ्लेमेशन को कम करते हैं, इस प्रकार आप सूजी हुई आंखों और काले घेरे के इलाज के लिए कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होती है जो आपकी स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार करती है। कॉफी यूवी किरणों से होने वाले नुकसान को ठीक करने और रोकने में आपकी मदद करती है। कॉफी कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को बढ़ाती है, इसे फेस पर लगाने से आपको जवां दिखने वाली त्वचा मिलती है।
ऐसे बनाएं फेस स्क्रब
ड्राई स्किन के लिए फेस स्क्रब
दही और कॉफी से बना यह सिंपल स्क्रब मास्क त्वचा को मुलायम और एक्सफोलिएट करता है। इसे बनाने के लिए 1 टेबलस्पून दही में 1/4 टीस्पून कॉफी मिलाएं। इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर धीरे-धीरे मालिश करें और इसे पांच मिनट तक लगाएं रखें। चमकदार और कोमल त्वचा पाने के लिए इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करें।
ऑयली स्किन के लिए फेस स्क्रब
यह कॉफी स्क्रब एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क के रूप में तैलीय त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। इसमें मौजूद कॉफी एक्सफोलिएट करती है, नारियल का तेल मॉइस्चराइज़ करता है और बेंटोनाइट क्ले बंद पोर्स को साफ करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए कॉफी पाउडर, बेंटोनाइट क्ले पाउडर, नारियल तेल की आवश्यकता होती है। 1 बड़े चम्मच कॉफी को 1 बड़े चम्मच बेंटोनाइट क्ले के साथ अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें नारियल का तेल डालें और पूरी तरह से मिलाने तक मिलाएं। तैयार पेस्ट को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहनें दे इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें।
होंठो के लिए कॉफी स्क्रब
ग्राउंड कॉफी होंठो से डेड स्किन को एक्सफोलिएट करती है, शहद और नारियल का तेल सूखे होंठों को मॉइस्चराइज़ करता है और दालचीनी होंठों को प्लंप दिखाता है। इसे तैयार करने के लिए एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई कॉफी में 1 छोटा चम्मच कच्चा शहद और 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल को पेस्ट बनने तक मिलाएं। इस कॉफी लिप स्क्रब की एक मटर के आकार की मात्रा में लें और इसे अपने होठों पर धीरे से रगड़ें। इस स्क्रब को अपने होठों पर लगभग 30 सेकंड के लिए इस्तेमाल करें, और फिर एक मिनट और लगा रहने के बाद इसे धो लें।
डार्क सर्कल्स
इस फेस स्क्रब में मौजूद कैफीन आंखों के नीचे के काले घेरों को ठीक करने में मदद कर सकता है। यह रक्त वाहिकाओं को संकुचित करके ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए हमें चाहिए कॉफी पाउडर, कोकोनट पाम शुगर, जैतून का तेल और नींबू का रस। सभी सामग्री को 1 चम्मच मिलाएं और इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। सर्कुलेशन मोशन में इससे अपने फेस पर मालिश करें। थोड़ी देर बाद इसे धो लें।
एंटी-एजिंग स्क्रब
कॉफी पाउडर, कोको पाउडर, नारियल का दूध और शहद से तैयार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये फेस मास्क आपकी त्वचा को जवां बनाए रखेगा। सभी सामग्रियों को 1 छोटा चम्मच मिलाएं और साफ चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहनें दें और बाद में हल्के गर्म पानी से धो लें।
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है। इन्हें फॉलो करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें।