Diwali 2019 : इन तरीकों से दिवाली पर घर की सफाई को बनाएं आसान
Diwali 2019 : दिवाली के आते ही घरों में साफ सफाई का काम शुरु हो जाता है। ऐसे में आज हम आपकी दिवाली की सफाई को आसान बनाने वाले टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर आप कम समय में घर को चमका सकेगीं। चलिए जानते हैं घर को साफ करने वाले आसान तरीके (Home Cleaning Tips)...;
Diwali 2019 : दिवाली अकेला ऐसा त्योहार है जब लोग अपने घर के हर कोने और छत की साफ करना पसंद करते हैं, कई लोग दिवाली से पहले घर पर रंग रोगन भी करवाते हैं, लेकिन ऐसे में अगर आपके पास समय की कमी है, तो आज हम आपको कम मेहनत और कम समय में चमकदार सफाई करने वाले टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप किचन, लिविंग रुम, बाथरुम और अपने बेडरुम को एक नया लुक भी दे सकेगें।
Diwali 2019 / Home Cleaning Tips
1. बेडरुम की सफाई (Bedroom Cleaning Tips)
समय की कमी की वजह से अक्सर कई दिनों या कई हफ्तों तक बेडरुम की सफाई सही से नहीं हो पाती है, जिससे कई बार पंखों पर धूल जमा हो जाती है साथ ही दीवारों पर जाले लग जाते हैं। लेकिन अगर आप दिवाली का सफाई करने वाली हैं, तो ऐसे में सफाई करने से पहले कमरे की सभी जरुरी चीजों को अखबार और किसी चादर से कवर कर लें। ऐसा करने से आपका अन्य सामान मैला होने से बच जाएगा, जिससे आपका समय भी बचेगा।
2. किचन की सफाई (Kitchen Cleaning Tips)
दिवाली की सबसे ज्यादा समय लेने वाली जगह घर में किचन होती है। क्योंकि किचन में अक्सर खाना पकाते समय चिकनाई और मसाले की इस्तेमाल होता है, जिससे किचन की दीवारों, अलमारियों और सामान के डिब्बों पर उसके निशान लग जाते हैं, जिन्हें साफ करना बेहद मुश्किल काम होता है। ऐसे में आप एक बड़े बर्तन में गर्म पानी, थोड़ा सा बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर को मिला लें और एक ब्रश की मदद से चिकनाई वाली जगहों पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें फिर स्क्रबर या ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद साफ पानी से धो लें या एक डस्टर की मदद से जगह को साफ कर लें।
3. लिविंग रुम की सफाई (Living Room Cleaning Tips)
घर में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला कमरा हमेशा लिविंग रुम होता है और इसी वजह से सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आपको पहले कमरे के सामान में से बेकार की चीजों को निकालकर अलग करना है। उसके बाद कमरे की पर्दे और सोफे के कवर को गर्म पानी में भिगोकर रखें और फिर साफ करें। जबकि खिड़कियों और अलमारी के लिए आप गीले कपड़े का उपयोग करें, इससे धूल और मिट्टी साफ होगी और आसपास का हिस्सा गंदा होने से भी बचेगा। इसी तरह आप लैंपशेड, फ्रेम और अन्य सजावटी सामान को साफ करें।
4. मंदिर की सफाई (Temple Cleaning Tips)
अक्सर मंदिर की सफाई को बेहद सावधानी से किया जाता है, क्योंकि समय के बदलाव के साथ भगवान की धातु (तांबे, पीतल और चांदी) की मूर्तियों पर कालापन आ जाता है, जिसे साफ करना बेहद मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी धातु की मूर्ति है, तो आप उसे साफ करने के लिए पहले अपनी धातु से बनी मूर्ति को सिरके और सर्फ के घोल में 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, तय समय के बाद मूर्ति को घोल से निकालें और स्क्रबर से हल्के हाथ से रब करते हुए साफ करें। आप सिरके के अलावा, नींबू और टमाटर कैचअपका इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. बाथरुम की सफाई (Bathroom Cleaning Tips)
बाथरुम की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा और गर्म पानी का एक मिश्रण बनाएं और उसे एक-एक करके नल, शॉवर, शीशे के साथ बाथरुम की टाइल्स पर लगाएं और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद बिना हाथ लगाएं यानि ब्रश की मदद से धीरे-धीरे सभी जगहों को रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App