Durga Puja 2019 : दुर्गा पूजा पर इन खूबसूरत बंगाली हेयरस्टाइल से अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद

Durga Puja 2019 दुर्गा पूजा के त्यौहार की शुरुआत साल 2019 में 29 सितंबर से होगी। दुर्गा पूजा का उत्सव पश्चिम बंगाल में प्रमुखता से मनाया जाता है जबकि देश के अन्य राज्यों में ये शारदीय नवरात्रि के रुप में मनाया जाता है। ऐसे में हम दुर्गा पूजा 2019 (Durga Puja 2019) के मौके पर आपके लिए लेकर आएं हैं आकर्षक बंगाली हेयरस्टाइल...;

Update: 2019-09-11 16:34 GMT

Durga Puja 2019 दुर्गा पूजा का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अगर आप अपने दुर्गामहाष्टमी के खास अवसर पर बंगाली स्टाइल में तैयार होने वाली हैं, तो आज हम आपको बंगाली लुक के लिए परफेक्ट बंगाली हेयरस्टाइल बता रहे हैं। आइए जानते हैं घर में कैसे बनाएं बंगाली हेयरस्टाइल...

दुर्गा पूजा 2019 के लिए बंगाली हेयरस्टाइल :

Classic Bong look




















ये एक खास बंगाली हेयरस्टाइल है, इसे आमतौर पर महिलाएं शादी और मंगल कार्यों पर बनना पसंद करती हैं। इस हेयरस्टाइल में आगे के बालों को फोल्ड करके ऊपर उठाते हुए पीछे की ओर पिन अप किया जाता है। 

Long Straight Hairstyle 





















खुले बाल देश में हर किसी की पहली पसंद होते हैं। ऐसे में अगर वो लंबे और काले हो तो सोने पर सुहागा होता है। लड़कियां हर फंक्शन में खुले बाल रखना पसंद करती हैं। अगर आपको भी खुले बाल रखना अच्छा लगता है, तो आप बिना किसी मेहनत के एक अच्छा बंगाली हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं

Long Black Curls 



 अ    अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं और आप उनसे बोर हो गई हैं, तो दुर्गा पूजा 2019 से पहले अपने बालों को घुंघराले बनवा लें और फिर अपनी पसंदानुसार बालों का एक बन बना सकती हैं या उन्हें फोटो की तरह खुला छोड़ सकती हैं। ये दोनों ही हेयरस्टाइल देखने में बेहद अच्छे लगते हैं।

Tight Bun




















अगर आपको दुर्गा पूजा में हिस्सा लेने वाली हैं, तो आपके लिए बंगाली स्टाइल का टाइट बन परफेक्ट रहेगा। ये हेयरस्टाइल देखने में खूबसूरत लगने के साथ बनाने में भी बहुत सरल होता है। आप इसे मनचाहे फूलों के गजरे से सजा सकती हैं।

Long Straight Hairstyle 





















अगर आपके बाल न ज्यादा छोटे है या न ज्यादा लंबे हैं, तो ऐसे में आप उन्हें सिंपल लुक में रखते हुए खुला छोड़ सकती हैं। बंगाली महिलाएं अक्सर मां दुर्गा की तरह बालों को खुला रखना पसंद करती हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News