Eid Fashion 2019 : ईद पर लड़कियां पहनें ये खूबसूरत ईयररिंग, लड़कों की नहीं हटेगी नजर

Eid Fashion 2019 : ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो इस साल 5 जून को भारत समेत पूरी दुनिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ईद को मनाने के लिए लोग कई दिनों पहले से तैयारी करने लगते हैं यानि घर में अलग-अलग तरह के व्यजंन और पकवान बनाए जाते हैं। तो वहीं घर के बच्चे ईद की शॉपिंग करना पसंद करते हैं। अगर आपने ईद के लिए अपनी ड्रेस सलेक्ट कर ली है, तो आज हम आपको ड्रेस की मैचिंग के ईयररिंग्स (कानों की बालियां) के बारे में बता रहे हैं।;

Update: 2019-06-03 18:30 GMT

Eid Fashion 2019 : ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो इस साल 5 जून को भारत समेत पूरी दुनिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ईद को मनाने के लिए लोग कई दिनों पहले से तैयारी करने लगते हैं यानि घर में अलग-अलग तरह के व्यजंन और पकवान बनाए जाते हैं। तो वहीं घर के बच्चे ईद की शॉपिंग करना पसंद करते हैं। अगर आपने ईद के लिए अपनी ड्रेस सलेक्ट कर ली है, तो आज हम आपको ड्रेस की मैचिंग के ईयररिंग्स (कानों की बालियां) के बारे में बता रहे हैं।

ईद पर लड़कियों के लिए खूबसूरत ईयररिंग्स टिप्स : 




1.ईद पर अधिकांश लड़कियां ट्रेडिशनल लुक लेना पसंद करती हैं। ऐसे में आप गोल्ड और सिल्वर के छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपको थोड़े लंबे ईयररिंग्स पहनना है, तो आप चेन स्टाइल के ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

2. अगर आपको फैंसी ईयररिंग्स पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप मोतियों की झालर वाली बड़ी साइज की बालियां ट्राई करें ये सिंपल होने के साथ एक स्टाइलिश लुक देती है।

3. अगर आपको थोड़े चमकीले यानि नग वाले ईयररिंग्स पहनना अच्छा लगता है, तो ऐसे में आप अलग-अलग डि़जाइन के जरकन या डायमंड के ईयररिंग्स पहन सकती हैं।



4.अगर आप ईद पर कुछ एथनिक लुक लेना चाहती हैं, तो ऐसे में मेटल या जंक ज्वैलरी बेहद आकर्षक लगती है। आप इसमें छोटे टॉप्स के अलावा बड़ी-बड़ी बालियां या झुमके  भी खरीद सकती हैं।

5. अगर आप ईद पर कुछ अलग तरह के ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में ड्रेस की मैचिंग के थ्रेड या पेपर ईयररिंग्स पहनें। ये लाइट वेट होने के साथ ही बेहद कंफर्टेबल होते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News