Fashion Tips: मेकअप के दौरान यूज करें Highlighter, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
Short Description: मेकअप को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का यूज किया जाता है। लेकिन जब आप इसे सही तरह से और सही फेस प्वाइंट्स पर अप्लाई करेंगी, तभी आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा। इस बारे में आपके लिए यूजफुल सजेशंस।;
Fashion Tips: हाइलाइटर (Highlighter) एक मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Product) होता है, जो स्किन को शाइनिंग टच देता है। यह लिक्विड, क्रीम और पावडर फॉर्म में मिलता है। इसे अप्लाई करने से स्किन कॉम्प्लेक्शन ब्राइटर (Skin Complexion Brighter) होता है और चीक बोंस भी हाईलाइट (Highlight) होते हैं। इतना ही नहीं हाइलाइटर की हेल्प से डल स्किन और एजिंग स्किन भी सॉफ्ट नजर आती है। लेकिन अकसर महिलाएं मेकअप (Makeup) के दौरान हाइलाइटर को यूज नहीं करतीं। अगर इसका यूज करती भी हैं, तो सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं करतीं, जिससे लुक निखरकर नहीं आता है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप हाइलाइटर खरीदते समय और उसे लगाते समय कॉन्शस रहें। अपनी इस स्टोरी में हम मेकअप आर्टिस्ट साधना शर्मा से कुछ टिप्स लेकर आएं हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
चुनें सही शेड
हाइलाइटर हमेशा स्किन टोन के अकॉर्डिंग ही लेना चाहिए। गलत शेड हाइलाइटर की वजह से आपका कॉम्प्लेक्शन डल नजर आ सकता है। फेयर कॉम्प्लेक्शन की महिलाओं को पर्ली या शीन (स्टिक हाइलाइटर) हाइलाइटर लगाना चाहिए। वहीं टैन स्किन वाली महिलाओं को पीच या गोल्ड हाइलाइटर लगाना चाहिए। इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करेगी।
हाइलाइटर को ऐसे करें अप्लाई
फाउंडेशन के साथ
फाउंडेशन के साथ लिक्विड हाइलाइटर मिक्स करके यूज कर सकती हैं। लेकिन हाईलाइटर की मात्रा फाउंडेशन की क्वांटिटी से कम रखें। प्रॉपर तरीके से लगाने पर हाइलाइटर पूरे फेस पर बहुत ही स्मूद लुक देगा और आपका फेस शाइनी नजर आएगा।
ब्लशर के साथ
फेस पर ब्लशर लगाते समय भी आप हाइलाइटर का यूज कर सकती हैं। आप चाहें तो ब्लशर से पहले भी हाइलाइटर का यूज कर सकती हैं। इसके लिए मेकअप के दौरान जब ब्लश यूज करें, तो उससे पहले हाइलाइटर लगाएं। अगर आप हाइलाइटर को ब्लश के ऊपर अप्लाई करना चाहती हैं, तो पहले आप ब्लशर लगाएं और फिर इसके ऊपर हाइलाइटर की पतली लेयर अप्लाई करें।
कहां लगाएं हाइलाइटर
मेकअप कंप्लीट होने के बाद फेस के कुछ प्वाइंट्स पर हाइलाइटर अलग से अप्लाई किया जा सकता है।
नोज टिप
थोड़ा-सा हाइलाइटर अपनी फिंगरटिप पर लेकर नाक की टिप पर लगाएं। अंगुलियों को हल्के हाथों से आगे-पीछे लाते हुए हाइलाइटर को ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि नोज टिप पर बहुत ज्यादा हाइलाइटर का यूज ना करें।
फोर हेड
फोर हेड को भी हाइलाइटर द्वारा हाइलाइट किया जाता है। इसके लिए फोर हेड के सेंटर पर हल्के हाथों से हाइलाइटर अप्लाई करें और धीरे-धीरे इसे नीचे की ओर फैला दें। ध्यान रखें कि हाइलाइटर सिर्फ फोर हेड के सेंटर पार्ट में ही नजर आए। इससे ज्यादा स्प्रेड ना करें।
आई लिड्स
आईशैडो ब्रश के टिप में जरा सा हाईलाइटर लगाकर इसे आई लिड्स यानी पलकों के किनारों पर प्रेस करें। ध्यान रखें कि इस पोर्शन में बहुत लाइट हाईलाइटर अप्लाई करना है, वरना आपका लुक बहुत खराब हो सकता है।
अंडर आईब्रो
आईब्रोज को उभार देने के लिए अंडर आईब्रो हाइलाइटर अप्लाई करना चाहिए। इससे ओवरऑल लुक भी बहुत प्यारा नजर आता है।
लिप्स
अपर लिप्स के सेंटर पार्ट को क्यूपिड बो कहा जाता है। इस एरिया को मेकअप में हाइलाइट किया जाता है। लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद हाइलाइटर लगाने के लिए फिंगरटिप्स पर थोड़ा सा हाइलाइटर लें और क्यूपिड बो पर लगा लें। इसे ज्यादा फैलाएं नहीं, इससे आपका मेकअप बिगड़ सकता है।
लेखक-निधि गोयल (Nidhi Goyal)