Fashion Tips: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कैरी करें स्टाइलिश कंगन, आउटफिट के साथ ऐसे करें मैच

कई महिलाओं को अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कंगन पेयर करना अच्छा लगता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको इसके डिजाइन, पैटर्न और कलर्स के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में पता हो। तभी आप अपने लिए मैचिंग-परफेक्ट कंगन सेलेक्ट कर पाएंगी।;

Update: 2022-03-30 11:15 GMT

Fashion Tips: अधिकतर महिलाओं को कंगन कैरी (Kangan Carry) करना पसंद होता है। यह ट्रेडिशनल आउटफिट लुक (Traditional Outfit Look) को पूरी तरह कंप्लीट करता है। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और डिजाइनर कंगन (Stylish and Designer Kangan) मौजूद हैं। इन्हें यंग से लेकर मिड एज वूमेन तक कैरी कर अपनी पर्सनालिटी में चार चांद लगा सकती हैं। आप ऑकेजन के अकॉर्डिंग अपनी पसंद का कंगन ट्राई कर सकती हैं। इनमें से कोई चुनने से पहले इसकी वैरायटी के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यहां हम आपके लिए ज्वेलरी डिजाइनर (Jewelry Designer) स्वाति चौहान (Swati Chauhan) से बातचीत कर लेकर आएं हैं कंगन की वैरायटीज जिन्हें आप अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

सिल्क थ्रेड कंगन

सिल्क के चमकीले रंग-बिरंगे धागों से बनाए गए कंगन चौड़े-पतले डिजाइन में मिल जाएंगे। यही नहीं नेकलेस, ईयररिंग्स और बैंगल्स के सेट के साथ भी ये मिलते हैं। यूं तो सिल्क थ्रेड कंगन बहुत लाइटवेट होते हैं, जो दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं। लेकिन जब इन पर मोती, स्टोन, मिरर और बीडेड का वर्क होता है, तो ये हैवी लुक देते हैं। आपको ये कंगन सिंगल और मल्टीकलर्स में मिल जाएंगे। इन्हें आप हर तरह ही ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

पॉम-पॉम कंगन

कलरफुल ऊनी धागों से सजे ये कंगन वेस्टर्न से लेकर एथनिक सभी ड्रेसेस पर खूब फबते हैं। ये वजन में हल्के होते हैं। इस तरह के कंगन के बेस पर छोटे-बड़े फुंदे या पॉम-पॉम डिफरेंट- डिजाइन पैटर्न में लगे होते हैं, जो दिखने में अट्रैक्टिव लगते हैं। ऊनी धागों से सजे ये कंगन ब्रेसलेट पैटर्न के साथ ही मल्टीकलर में भी अवेलेबल हैं। इन्हें आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए भी कैरी कर सकती हैं। इनके साथ अगर आप मैचिंग अंगूठी और ईयररिंग्स का पूरा सेट पहनेंगी तो और भी अच्छी नजर आएंगी।

फ्लोरल कंगन

गोल्डन बेस के ऊपर फूलों की डिजाइन में बनाए गए फ्लोरल कंगन दिखने में बहुत ही क्लासी लुक देते हैं। ये कंगन अपने आप में बिल्कुल अलग और अनोखे होते हैं। दरअसल, ऐसे कंगन मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का मिक्सचर होते हैं। हैवी लुक वाले ये कंगन सूट अैर साड़ी दोनों पर खूब जंचते हैं। ईवनिंग पार्टी में इसे फ्लोरल नेकपीस के साथ टीमअप कर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप चाहें तो सिंगल भी इस कंगन को कैरी कर सकती हैं।

कुंदन के कंगन

कुंदन का ट्रेंड एवरग्रीन है। इसके कंगन दिखने में बहुत ही रॉयल लगते हैं। ये जड़ाऊ स्टोन से लेकर सिंपल और हैवी यानी कई डिजाइन में मिल जाएंगे। ग्लासी डिजाइन वाले कुंदन के कंगन भी बहुत सुंदर लगते हैं। इन्हें कांच की प्लेन चूड़ियों के साथ मिक्स एंड मैच करके भी पहना जा सकता हैं। इसके मल्टीकलर डिजाइन वाले कंगन हर कलर की ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं।

लेखक- श्रुति अयंगार

Tags:    

Similar News