Beauty Tips: रोजाना खूबसूरत लगने के लिए इन मेकअप लुक्स को कर सकती हैं ट्राई, हरदम परफेक्ट नजर आएंगी आप
Beauty Tips: महिलाओं (Women) के मन में हमेशा एक ही सवाल रहता है कि नेचुरल तरीके (Natural Way) से खूबसूरत कैसे दिखा जाए। खूबसूरत (Beautiful) दिखने के लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप ट्राई (Makeup Try) करने के साथ घरेलू नुस्खों (Home Remedies) पर भी निर्भर रहती हैं।;
Beauty Tips: महिलाओं (Women) के मन में हमेशा एक ही सवाल रहता है कि नेचुरल तरीके (Natural Way) से खूबसूरत कैसे दिखा जाए। खूबसूरत (Beautiful) दिखने के लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप ट्राई (Makeup Try) करने के साथ घरेलू नुस्खों (Home Remedies) पर भी निर्भर रहती हैं। सही मेकअप (Perfect Makeup), कुछ न्यूड लिपस्टिक (Nude Lipstick) और थोड़े से मस्कारा (Mascara) या फॉल्स लैशेस (False Lashes) के साथ आपने चेहरे को एक रोजमर्रा के फैशन के लिए नेचुरल फेस लुक (Natural Face Look) तैयार कर सकती हैं। अगर आप ऐसे मेकअप के बारे में जानना चाहती हैं, जो आपके चेहरे को नेचुरल लुक के साथ खूबसूरत बनाएं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ मेकअप लुक्स (Makeup Looks)। ये मेकअप आपके हर दिन के कपड़ो के साथ चल जाएगा और आप इसके साथ आप सो भी सकती हैं।
स्ट्रॉन्ग और पॉलिश आईब्रो (Strong and Polished Eyebrows)
अपने चेहरे को एक आकर्षक लुक देनें के लिए आप अपनी आईब्रो को एक सुंदर लुक दें सकती हैं। कोई बात नहीं अगर आपकी आईब्रो कुछ ज्यादा खास नहीं है, इन्हें बेहतर बनाया जा सकता है। आपको बस इतना करना है कि आपको अपनी आईब्रो को पेंसिल से भरना है और अगर आपके पास पेंसिल नहीं है तो आप इन पर मस्कारा की एक कोट लगा सकती हैं। बस ये एक ट्रिक आपके लुक को आकर्षक बनाने के लिए काफी है। अगर आप रोजाना नॉर्मल बीबी क्रीम या फिर मॉस्चराइजर लगाकर बाहर निकलती हैं, तो अपनी आईब्रो को पॉलिश करना बिल्कुल न भूलें। अगर आप अपनी आईब्रो को पॉलिश करेंगी तो ये आपके बिना मेकअप वाले चेहरे पर चार चांद लगा देगा।
मॉइस्ट स्किन (Moist Skin)
एक मॉइस्ट ग्लोइंग स्किन कभी खराब नहीं दिखती और यह आपकी त्वचा को एकदम सही न्यूट्रल लुक देती है। गोरी त्वचा पाने के लिए, बस अपने गालों, नाक के सिरे, ठुड्डी और अपनी आईब्रो के ऊपर बेस और फिर हाइलाइटर की कुछ थपकी लगाएं। इसके बाद इस पर थोड़ा सा ब्लशर लगाएं जो आपके हर आउटफिट के साथ बेहतर रहेगा और आपको एक परफेक्ट नेचुरल रोजी लुक देगा।
लॉन्ग लैशेस (Long Lashes)
अगर आप हर रोज एक सुंदर नेचुरल लुक बनाना चाहती हैं तो एक अच्छे मस्कारा में पैसे लगाएं, जिससे आपकी पलकें लंबी दिखें। लेकिन जब आप एक ऐसे लुक के लिए जा रहे हैं जिसे आप रोजमर्रा के फैशन के साथ कैरी कर सकें, तो आप अपनी आई लैशेस को लंबा दिखाएं, इसके लिए आप मस्कारा या फिर आर्टीफिशियल लैशेस का उपयोग कर सकती हैं। इसके साथ आप अपनी आईब्रो को अच्छे से पॉलिश करें और आंखो पर बिना किसी मेकअप के बाहर जाएं।
न्यूड लिप्स (Nude lips)
अगर आप एक परफेक्ट नेचुरल मेकअप लुक बनाना चाहती हैं तो न्यूड लिपस्टिक सबसे अच्छा विकल्प है। पर्सनली आपकी चॉइस किसी भी कलर की लिपस्टिक हो सकती है, लेकिन हर दिन के खूबसूरत नेचुरल लुक के लिए आपको न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए।
रोजी चीक्स और कैटी आई (Rosy Cheeks and Caty Eyes)
गुलाबी गाल मेकअप से प्यार करने वाले किसी भी व्यक्ति के "हमेशा के लिए पसंदीदा" होते हैं। हमारे पास बाजार में उपलब्ध ब्लशर लगाना आसान है। अगर आप रोज़ाना ऐसा लुक चाहती हैं जो कम से कम न हो, तो अपना बेस या बीबी क्रीम, अपना काजल, अपना आई-लाइनर लगाएं, अपनी भौंहों को पॉलिश करें, अपना ब्लश लगाएं और एक न्यूड लिपस्टिक लगाएं। यह एक ऐसा लुक है जिसे आप हर रोज कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप शाम की पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं, तो आप अपने मेकअप को हाइलाइटर और गहरे रंग की लिपस्टिक से टचअप कर सकती हैं, ये मेकअप आपके हर आउटफिट के साथ जचेगा।