Fashion Tips: समर सीजन में दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश, ये सनग्लासेस हैं आपके लिए परफेक्ट
गर्मियां आ चुकी हैं, यानी धूप से आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस खरीदने का वक्त आ गया है। अगर आप इस समर नए सनग्लासेस खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेहद काम के टिप्स जिससे आप अपने फेस शेप के मुताबिक परफेक्ट फ्रेम चुन सकते हैं।;
सनग्लासेस (Sunglasses) समर सीजन के कूल एक्सेसरी माने जाते हैं, जो आपको सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से प्रोटेक्ट करने के साथ ही आपके लुक में स्वैग और ग्लैम एड कर देते हैं। आजकल ट्रेंड में कई तरह के सनग्लासेस हैं। इनमें से अपनी पसंद का सनग्लास (Sunglass) कैरी कर आपका लुक शानदार नजर आएगा। एसेसरीज डिजाइनर स्वाति चौहान बता रही हैं आपके लिए कौन से सनग्लासेस है परफेक्ट-
इन दिनों गर्मी अपने पीक पर है। लेकिन हम घर के अंदर कैद तो नहीं रह सकते। हमें किसी ना किसी काम के चलते दिन की चिलचिलाती धूप में भी घर से बाहर निकलना पड़ता है। इसका नेगेटिव असर हमारी स्किन के साथ-साथ हमारी आंखों पर भी पड़ता है। आंखों की प्रोटेक्शन के लिए सनग्लासेस (Sunglasses) अच्छा ऑप्शन हैं। इसके इस्तेमाल से दो फायदे होते हैं। एक सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होता है, दूसरा आप स्टाइलिश भी नजर आती हैं, लेकिन इसको कैरी करने से पहले आप लेटेस्ट ट्रेंड और फेस शेप को ध्यान में रखते में हुए सनग्लासेस का सेलेक्शन करें। इन दिनों कई तरह के सनग्लासेस (Sunglasses) ट्रेंड में हैं।
कैट आई
ये ऐसे सनग्लासेस (Sunglasses) हैं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इनका अपना अलग ही चार्म होता है। ये इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इसके फ्रेम, कॉर्नर से थोड़े शार्प होते हैं, जो आई लुक को पूरी तरह बदल देते हैं। अगर आप खुद को गॉर्जियस और अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं, तो ये सनग्लासेस कैरी कर सकती हैं। वैसे तो इसे कोई भी महिला पहन सकती है, लेकिन राउंड, हार्ट और ओवल शेप फेस पर ये बहुत ही अच्छे लगते हैं। ब्लैक-व्हाइट कलर फ्रेम वाले कैट आई सनग्लासेस काफी स्टाइलिश लगते हैं। इस तरह के फ्रेम में आपका लुक और खिलकर आएगा। वहीं डायमंड शेप के कैट आई सनग्लासेस काफी कूल लगते हैं। इनमें आप अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से फ्रेम का कलर चुन सकती हैं।
क्लासी ओवर साइज्ड सनग्लासेस
इन दिनों ओवर साइज्ड सनग्लासेस भी ट्रेंड में हैं। ये देखने मंर बेहद आकर्षक होते हैं। इस तरह के सनग्लासेस नॉर्मल सनग्लासेस से साइज में काफी बड़े होते हैं, जो आपको एक रेट्रो-क्लासी फैशन लुक देने के साथ ही आपकी पर्सनालिटी में चेंज भी लाते हैं। इन सनग्लासेस से चेहरे का काफी हिस्सा कवर हो जाता है। जिससे आपकी आंखों को धूप से काफी राहत मिलती है। इन सनग्लासेस में कई अट्रैक्टिव शेप्स, डिजाइंस और कलर्स मिल जाएंगे लेकिन ओवर साइज्ड सनग्लासेस में ज्यादातर स्क्वायर, ज्योमेट्रिकल, ट्रायएंगल, हार्ट शेप, हेक्सागोनल शेप के साथ स्ट्रेट एजेस डिजाइन वाले और बोल्ड-ब्राइट कलर के ओवर साइज्ड सनग्लासेस काफी पसंद किए जा रहे हैं, जिन्हें अपनी स्किन टोन के अनुसार सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके साथ ही आप वुडेन मेड मेंओवर साइज्ड सनग्लासेस भी चुन सकती हैं, ये काफी लाइटवेट होते हैं और आपको एक एफर्टलेस क्लासी लुक देते हैं।
बटरफ्लाई सनग्लासेस
इन दिनों बटरफ्लाई सनग्लासेस को युवा महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। इस तरह के सनग्लासेस का फ्रेम बटरफ्लाई पंखो की तरह दिखता है, जो बहुत ही यूनिक-लुक देते हैं। आप बटरफ्लाई सनग्लासेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस तरह के सनग्लासेस को पहनने का एक फायदा यह है कि बड़े ग्लास होने के कारण ये आपकी आंखों को ज्यादा कवर करते हैं, जिससे आंखो के आस-पास की स्किन को भी प्रोटेक्शन मिल जाती है। बटरफ्लाई सनग्लासेस में भी ढेरों वैरायटी अवेलेबल है।
डबल शेड सनग्लासेस
पहले जहां एक ही कलर वाले सनग्लासेस का ट्रेंड था, वहीं अब डबल शेड वाले सनग्लासेस फैशन में हैं। डबल शेड सनग्लासेस में एक शेड लाइट और दूसरा डार्क होता है। डबल शेड सनग्लासेस का फायदा यह होता है कि जब हम छांव में आते हैं, तो लाइट शेड से हमें देखने में आसानी होती है। इसके उलट डार्क शेड से हमें तेज धूप से राहत मिलती है। डबल शेड सनग्लासेस में आजकल ब्लैक, ग्रे, बाउन, मैरून, डार्क ग्रीन, लाइट ग्रीन, रेड और ब्लू शेड सनग्लासेस की डिमांड ज्यादा है।
प्रस्तृति: श्रुति अयंगार