Fashion Tips: हैंडलूम दुपट्टे से मिलेगा गॉर्जियस लुक, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
Fashion Tips: आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट में सूट-सलवार के साथ हैंडलूम दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड बढ़ रहा है। आप भी अपनी पसंद के अकॉर्डिंग कोई भी हैंडलूम दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। हैंडलूम दुपट्टे के लेटेस्ट ट्रेंड पर एक नजर।;
Fashion Tips: जैसे-जैस सर्दियां कम हो रही हैं, महिलाओं के आउटफिट (Female Outfits) में भी चेंजेस होने लगे हैं। इन दिनों प्लेन ट्रेडिशनल वियर (Plain Traditional Wear) को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें खासकर सूट-सलवार (Salwar-Suit) और सलवार-चूड़ीदार (Salwar Churidar) शामिल हैं। अगर आप इसमें कुछ अलग लुक चाहती हैं, तो फैशन डिजाइन (Fashion Designer) मेहर कौर (Meher Kaur) के मुताबिक आप इन आउटफिट्स के साथ हैंडलूम दुपट्टे (Handloom Dupatta) कैरी करें। इन दिनों हैंडलूम दुपट्टों का अच्छा-खासा ट्रेंड (Handloom Dupatta Trend) देखने को मिल रहा है। आप इसे हर आम या खास ऑकेजन में कैरी कर सकती हैं।
चंदेरी कॉटन (Chanderi Cotton)
चंदेरी कॉटन दुपट्टों को मध्य प्रदेश स्थित छोटे कस्बे चंदेरी में बुना जाता है। यहीं से इन दुपट्टों का नाम चंदेरी पड़ा है। ये दुपट्टे कॉटन फैब्रिक पर हाथ से बुनकर तैयार किए जाते हैं। इनमें गोल्डन थ्रेड से बुनाई की जाती है। ये ट्रांसपैरेंट और लाइटवेट होते हैं। इसे कैरी कर संभालना भी आसान होता है।
बनारसी सिल्क (Banarasi Silk)
किसी खास मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल के साथ ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो सिल्क सूट के साथ बनारसी दुपट्टे कैरी कर सकती हैं। इस दुपट्टे को आप स्पेशल ऑकेजन जैसे मैरिज पार्टी में पहन सकती हैं। ग्लैमरस लुक के लिए बनारसी सिल्क दुपट्टे को कैरी करते समय बालों का जूड़ा बनाएं और मैचिंग हेयर एसेसरीज भी यूज करें।
मूंगा सिल्क (Coral Silk)
हाथ से बुने मूंगा सिल्क के दुपट्टे आपको आर्टिस्टिक लुक देंगे। ये दुपट्टे प्लेन सूट के अलावा लॉन्ग कुर्ती और सिगरेट पैंट के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं। इसे सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं। इससे मूंगा सिल्क के दुपट्टे की खूबसूरती और निखरती है।
फुलकारी-चिकनकारी (Phulkari-Chikankari)
हैंडलूम दुपट्टों में फुलकारी और चिकनकारी वर्क वाले दुपट्टे भी काफी पसंद किए जाते हैं। हाथ की कढ़ाई वाले फुलकारी दुपट्टे प्लेन सलवार-सूट पर खूब जंचते हैं। इसमें सिल्क यार्न से फ्लोरल या जियोमेट्रिकल शेप काढ़े जाते हैं। ऐसे दुपट्टे कॉटन, शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में मिल जाते हैं। इसमें थिक कॉटन का फैब्रिक वाला दुपट्टा ज्यादा पसंद किया जाता है। इस दुपट्टे को आप टू साइड शोल्डर पर भी कैरी कर सकती हैं। इसे कैरी करते हुए आप अट्रैक्टिव नजर आएंगी। फुलकारी की तरह ही सालों से चिकनकारी वाली ड्रेसेस का भी क्रेज बरकरार है। इसमें कॉटन के सफेद धागे से टेरी वॉयल, जॉर्जेट, सिल्क, नेट और शिफॉन फैब्रिक पर हाथों से कढ़ाई की जाती है। ऐसी कढ़ाई दुपट्टे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। ये दुपट्टे लाइट और डार्क दोनों तरह के कलर मं। मिलते हैं।
ये ऑप्शंस भी हैं अवेलेबल (Other Options)
हैंडलूम दुपट्टों में इक्कत, बांधनी, बागरू प्रिंट, टसर सिल्क, पटोला, कलमकारी, मंगलगिरी, सांबलपुरी, बालूचरि और बाघ प्रिंट भी फैशन में हैं। इनमें से कोई भी दुपट्टा आपको रीजनेबल प्राइज में मिल जाएगा। ऑनलाइन फैशन स्टोर्स में इन डिफरेंट हैंडलूम दुपट्टों पर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।
लेखक- दीप्ति अंगरीश (Deepti Angreesh)