स्किन ग्लो करने के लिए अपनाएं शहनाज हुसैन के ये गजब नुस्खे

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएं हैं। जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसके साथ ही इन नुस्खों को अपनाने से आपकी कई स्किन प्रॉब्लम भी दूर होंगी।;

Update: 2020-07-18 10:53 GMT

अपने चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए हर लड़की न जाने कितने तरीके अपनाती है। जिसके चलते उनको कई बार नुकसान भी पहुंचता है। कई बार इन ब्यूटी प्रोडक्टस के कारण आपकी स्किन डार्क और ड्राई होने लगती है। ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएं हैं। जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसके साथ ही इन नुस्खों को अपनाने से आपकी कई स्किन प्रॉब्लम भी दूर होंगी। तो आइए जानते हैं शहनाज द्वारा बताए गए घरेलू उपाय के बारे में।

मॉश्चराइजर

ड्राई स्किन वाली महिलाएं डेली सोने से पहले शरीर रक मॉश्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से आपकी बॉडी सॉफ्ट रहेगी।

शहद

शहद में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। जिससे स्किन का कलर फेयर होता है और स्किन काफी सॉफ्ट होती है। डेली शहद से फेस की मसाज करें। इससे आपकी स्किन काफी ग्लो करेगी। इसके साथ ही इससे सनबर्न की दिक्कत भी दूर होगी।

गुलाब जल और शहद

स्किन को गहराई से साफ करने के लिए आप गुलाब जल और शहद को बराबर मात्रा में मिला दें। इसके बाद इसे फेस बर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें। फिर फेस को पानी से धो लें।

फ्रूट मास्क

फलों को खाने से फेस पर तो ग्लो आता ही है। साथ ही इसे फेस पर लगाने से आपकी स्किन भी ग्लो करती है। इसके लिए आप संतरा, केला, सेब और पपीता को थोड़ी मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स करें और इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फेस पर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। तय समय के बाद फेस को अच्छे से धो लें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

Also Read: कई लाख का पर्स और काफी महंगी ड्रेस में नजर आई थी प्रियंका चोपड़ा अपने जन्मदिन पर, देखें उनका दिलकश अंदाज

शहद और दूध

शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर 10 मिनट तक फेस पर मसाज करें और फिर फेस साफ कर लें ।

Tags:    

Similar News