इन घरेलू नुस्खों से चमक उठेगी आपके चेहरे की त्वचा, महंगे प्रोडक्ट्स भी हो जाएंगे फेल
चेहरे पर दाग धब्बों से लेकर खराब त्वचा को ठीक कर देते हैं यह घरेलू नुस्खें।;
दिन भर की भागदौड और खराब दिनचर्या के बीच डल होती हमारे चेहरे की त्वचा को ठीक करने के मार्केट में एक या दो नहीं बल्कि कई महंगे प्रोडक्ट्स आते हैं, लेकिन इनसे कई बार यह फायदें कि जगह नुकसान भी दे जाते है। ऐसे में आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह आप इन महंगे प्रोडक्ट्स की जगह देसी और घर के घरेलू नुस्खें इस्तेमाल कर अपने चेहरे से दाग धब्बे हटाने के साथ ही दमकती हुई त्वचा पा सकती हैं।
ऐसे लगाये आलू और हल्दी की त्वचा
आप अपने घर में रखें आलू से ही अपनी त्वचा की रंगत निखार सकते हैं। वहीं हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण दाने और एक्ने की परेशानी से भी छूटकारा मिल जाएगा। चेहरे की दमकती त्वचा पाने के लिए आप आलू और हल्दी दोनों को मिलाकर फेस पैक चेहरे पर लगाये। जो बहुत ही फायदेमंद है। आलू का फेस पैक बनाने के लिए आलू को घिस लें। अब घिसे हुए कच्चे आलू में एक चुटकी हल्दी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाये। इसे करीब आधा घंटे के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी ने चेहरे को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से चेहरे चमक उठेगा।
आलू और अंडे का भी बना सकते हैं फेसपैक
इसी तरह आप आलू और अंडे का भी फेसपैक बना सकते हैं। इसे आधा आलू को घिस कर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसमें एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद तैयार पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से चेहरा धो लें। इसका असर आपको तुरंत नजर आएगा।
आलू और दही का भी बना सकते हैं फेसपैक
आप आलू के साथ दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कच्चे आलू को पीस कर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में दही को मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें। इसे आधार घंटे बाद चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। आलू और दही का फेसपैक चेहरे की त्वचा को टाइट करने का भी काम करता है। इससे हर तरह की झुर्रियों की परेशानी भी दूर हो जाती है।