Happy Birthday Madhuri Dixit: अपनी वार्डरोब को अपडेट करने से पहले डालें एक नजर माधूरी दिक्षित की कलेक्शन पर

Happy Birthday Madhuri Dixit:माधूरी भले (Madhuri Dixit)ही आज की जनरेशन की नहीं हैं लेकिन माधुरी दीक्षित आज की एक्‍ट्रेससे से जरा भी पीछे नहीं हैं(Madhuri Dixit Saree Collection Designs)। वैसे तो माधुरी को साड़ी, लेहंगे या फिर वेस्‍टर्न लुक सभी देखा जाता है। मगर, सबसे ज्‍यादा माधुरी के साड़ी लुक्‍स पर ही चर्चा होती है। इसी बीच आज हम माधूरी की साड़ी के बेस्ट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं(Madhuri Dixit Saree Designs)।;

Update: 2020-05-15 13:26 GMT

Happy Birthday Madhuri Dixit: करोड़ों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं(Madhuri Dixit Birthday)। लेकिन माधूरी आज भी उतनी खूबसूरत हैं जितनी पहले हुआ करती थीं। माधूरी अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने फैशन को भी अपडेट करके रखती हैं। माधूरी भले ही आज की जनरेशन की नहीं हैं लेकिन माधुरी दीक्षित आज की एक्‍ट्रेससे से जरा भी पीछे नहीं हैं(Madhuri Dixit Saree Collection Designs)। वैसे तो माधुरी को साड़ी, लेहंगे या फिर वेस्‍टर्न लुक सभी देखा जाता है। मगर, सबसे ज्‍यादा माधुरी के साड़ी लुक्‍स पर ही चर्चा होती है। इसी बीच आज हम माधूरी की साड़ी के बेस्ट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं(Madhuri Dixit Saree Designs)। जिसके जरिए आप भी अपनी वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं। वहीं इन साड़ियों से आइडिया लेकर आप भी किसी भी फंक्शन में जाने के लिए खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।  


माधुरी की यह पिंक बॉर्डर वाली लाइटवेट ब्लैक साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।


यह ब्लैक साड़ी विद फ्लोरल इम्ब्रॉडरी साड़ी समर फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।


आप चाहे तो व्हाइट में प्रिंटेड वर्क वाली साड़ी भी कैरी कर सकती है। 


माधुरी की यह प्रिंटेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी किसी भी छोटे बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट है।


डीसेंट लुक के लिए यह लाइट इम्ब्रॉयडरी में टिशू साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 


अगर आप मॉडर्न ट्विस्ट वाली साड़ी पहनना चाहती हैं,तो माधुरी की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। 

 


 


 


 


 


Tags:    

Similar News