Home Made Rakhi : रक्षाबंधन पर घर में ऐसे बनाएं राखी और भाई की कलाई पर सजाएं

रक्षाबंधन 2019 (Raksha Bandhan 2019) इस बार 15 अगस्त (15 August) को पूरे देश में मनाया जाएगा, ऐसे में हम राखी 2019 (Rakhi 2019) के खास अवसर पर घर में राखी बनाने का तरीका (How to Make Home made Rakhi) बता रहे हैं।;

Update: 2019-08-05 01:54 GMT

Home made Rakhi : हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला राखी का त्योहार (Rakhi Festival), साल 2019 में 15 अगस्त के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं, होममेड राखी बनाने का तरीका (How to MakeHomemade Rakhi)। आइए जानते हैं घर में राखी बनाने की विधि....

How to Make Home made Rakhi / होममेड राखी बनाने का तरीका


1. How to Make Home made Rakhi/ Rakhi Made of Jute

अगर आप दूसरों से अलग और यूनिक राखी बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में जूट से बनी राखी एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। इसके लिए आपको जूट की रस्सी,स्टोन, मनपसंद रंग, मोटा कागज, एक गोलाकार चीज, फेविकोल, पेंसिल और कैंची की जरुरत होगी।

जूट की राखी बनाने का तरीका :

1. सबसे पहले एक गोलाकार मजबूत बेस के लिए कोई भी मोटा कागज या कोई पुराना छोटा शीशा लें। उसके बाद गोलाकार चीज या छोटा शीशा के किनारों पर

फेविकोल लगाएं और उसके चारों ओर गोलाई में घुमाते हुए जूट की रस्सी लगाएं। इसी प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं।

2. इसके बाद जूट की रस्सी के बीच में फेविकोल लगाएं और उस पर गोलाकार मोटा कागज चिपकाएं या ऐसे ही जूट से बने घेरे को सूखने दें।

3. अब जूट या कागज पर अपना मनपसंद रंग का स्प्रे करें, फिर रंग सूखने दें।

4. इसके बाद अपनी पसंद के मुताबिक राखी के बीच में कोई पेपर फ्लावर या स्टोन फेविकोल से चिपकाएं और सूखने दें।

5. अब राखी के उल्टा करें और उस पर मौली को गूंथ कर उसके पीछे फेविकोल से चिपकाएं और कुछ देर सूखने दें। लीजिए तैयार हो गई आपकी जूट की राखी।




2. How to Make Homemade Rakhi/Making a Rakhi with Kundan Stones

अगर आपको भाई के लिए बाजार जैसी राखी बनानी है। तो ऐसे में कुंदन राखी परफेक्ट रहेगी। इसके लिए आपको बूंद कुंदन, गोल कुंदन, मिरर, मिरर राउंड,मखमल का कपड़ा,रंगीन बॉल चेन, गोल्ड चेन, स्टोन चेन,रंग मोती, रेशम का धागा, धागा कटर,कपड़े का गोंद,कैंची

कुंदन स्टोन्स वाली राखी बनाने का तरीका :

1. कुंदन स्टोन्स वाली राखी बनाने के लिए सबसे पहले एक कपड़े का टुकड़ा लें और उसे फैलाकर उस पर फैब्रिक ग्लू लगाएं।

2. इसके बाद मखमल का कपड़ा रख कर चिपकाएं। अब मखमल के कपड़े के बीच में गोंद लगाएं और उस पर गोलाकार मिरर लगाएं।

3. अब मिरर के चारों ओर बूंद कुंदन को ग्लू की मदद से चिपकाएं,उसके बाद एक कलर पेन से गोलाकार बनाएं और उससे एक्स्ट्रा कपड़े को काट दें।

4. इसके बाद एक रेलम को धागों को गूंथकर राखी के नीचे की तरफ ग्लू की मदद से चिपकाएं और सूखने दें।

5.अब अपने मनपसंद रंग क मोती को धागे की मदद से राखी के किनारों पर लगाएं और आखिरी में गांठ लगाकर बांध दें।




3.How to Make Homemade Rakhi/Silk Thread Rakhi

रेशम से बनी राखियां हमेशा से ही सबकी पहली पसंद होती है। आइए बनाते हैं रेशम के धागे की राखी। इसके लिए आपको रेशम का धागा,3 आकार के डोनट्स

मोती बॉल चेन, बॉल चेन, स्टोन चेन, कुंदन,फैंसी डोरी,सोने की माला,जंप रिंग्स, फैब्रिक ग्लू।

रेशम के धागे की राखी बनाने का तरीका

1. रेशम के धागे की राखी बनाने के लिए सबसे पहले डोनट्स पर सिल्क के धागे को ग्लू की मदद से गोलाई में चिपकाएं।

2. अब डोनट में डोरी के बीच में दो जंप रिंग लगाएं।

3. इसके बाद डोनट के किनारों पर ग्लू लगाएं और पर्ल(मोती) बॉल चेन को फिक्स करें।

4. अब चेन और डोनट के चारो और एक रेशम का धागा बांधें।

5.इसके बाद डोनट्स पर गोल्डन या सिल्वर कलर की चेन को जोड़े।

6. अब जंप रिंग में फैंसी डोरी को डालें और गांठ लगाकर बांध दें, इसके बाद गोल्डन छोटी बॉल्स को डालें और गांठ लगाकर बांध दें।

7.इसके बाद आपकी रेशम से बनी राखी तैयार है।




4. How to Make Homemade Rakhi / Peacock Motif Rakhi

मोर वाली राखी यानि मोर के डिजाइन वाली राखी बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद आती है। मोर वाली राखी घर में बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको ग्लू, मोती की माला,एक चमड़े या फॉम का नीले रंग का टुकड़ा,गोल्डन डोरी, हरे रंग के मोती, नीले, सफेद और तुर्की रंग का पत्थर, चमकदार रंग, गिल्टर की जरुरत होगी।

मोर डिजाइन वाली राखी बनाने का तरीका : 

1.मोर डिजाइन वाली राखी बनाने के लिए सबसे पहले नीले फॉम का एक छोटा टुकड़ा लें और उस पर मोर की शेप बनाएं और एक साथ दो मोर की आकृतियों को काटें।

2.इसके बाद मोर की कटिंग की आउटलाइन पर ग्लू लगाएं और मोर के पहले टुकड़े की गर्दन के हिस्से पर ग्लिटर का इस्तेमाल करें।

3.अब मोर की पूंछ बनाने के लिए अंडाकार फॉम के छोटे टुकड़ों को काटें और ग्लू के साथ उस पर चमकीला नीला कलर डालें।

4.इसके बादगोल्डन डोरी को मोर की मोटिफ के पीछे की तरफ ग्लू की मदद से लगाएं और ऊपर से एक फॉम के टुकड़े से कवर करें।

5. अब डोरी को मोती से सजाएं और डिजाइन को पूरा करने के लिए नीले और हरे रंग के स्टोन को डेरी में लगाएं। आप चाहें तो गोल्डन जरी की डोरी का भी उपयोग कर सकते हैं। 




5.How to Make Homemade Rakhi/Rakhi with Matchsticks

अगर आप अपने भाई के हाथ पर सबसे अलग और यूनिक राखी बांधना चाहती हैं, तो ऐसे में माचिस की तीलियों से बनने वाली राखी एक अच्छा ऑप्शन रहेगी।माचिस की तीलियों वाली राखी का नाम सुनकर आप शायद चौंक गए होगें।

लेकिन ये बनाने में जितनी आसान है, उससे कहीं ज्यादा देखने में अच्छी लगती है। आइए बनाते हैं माचिस की तीलियों वाली राखी के लिए शादी का कार्ड,नेल पॉलिश, गोंद, कैंची,माचिस की तीलियां,स्फटिक और मोती,फीता, मोती, स्टोन, बॉल चेन,कार्डबोर्ड का एक टुकड़ा चाहिए होगा।

माचिस की तीलियों वाली राखी बनाने का तरीका

1.माचिस की तीलियों वाली राखी बनाने के लिए सबसे पहले मैचस्टिक्स के मसाले वाले हिस्से को नेलपॉलिश से कवर कर दें।

2. इसके बाद एक कार्डबोर्ड के कुछ को राखी के डिजाइन के अनुसार काटें और उस पर ग्लू लगाएं और डिजाइन के मुताबिक माचिस की तीलियों को ग्लू पर चिपकाएं।

3.अब एक अलग कार्डबोर्ड का गोलाकार छोटे टुकड़ा काटें और उस पर माचिस की तीली वाले डिजाइन को ग्लू की मदद से चिपकाएं।

4.इसके बाद हार्ड वेडिंग कार्ड पेपर को गोलाकार में काटें और उसके बीच में स्फटिक का मोती रखें और इसके चारों ओर बॉल पेन से घेरे बनाएं।

5. अब बॉल पेन से बनाएं हुए घेरे वाले डिजाइन पर स्फटिक का मोती वाला डिजाइन रखें।

6. इसके बाद राखी के पिछले हिस्से में रिबन या मौली को गूंथ कर ग्लू की मदद से चिपकाएं और आखिर में डोरी पर शादी के कार्ड का गोलाकार टुकड़ा लगाकर कवर कर दें।

7. लीजिए माचिस की तीलियों वाली राखी तैयार है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News