सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं जावेद हबीब के ये टिप्स
सर्दियों में बाल टूटने की परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। इसके पीछे कई कारण होता है। जिसमें बालों को समय पर न धोना या डैंड्रफ होना भी शामिल है। वहीं अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रही हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको इस परेशानी से निपटने के लिए जावेद हबीब द्वारा बताए गए कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं।;
बाल झड़ने की समस्या से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। लेकिन सर्दियों में बाल टूटने की परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। इसके पीछे कई कारण होता है। जिसमें बालों को समय पर न धोना या डैंड्रफ होना भी शामिल है। वहीं अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रही हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको इस परेशानी से निपटने के लिए जावेद हबीब द्वारा बताए गए कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं। यह टिप्स उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
ऑलिव ऑयल
इसके लिए आप अपने बालों की प्रीकंडीशनिंग करें। बालों को धोने से पहले ऑलिव ऑयल लगाएं। आप चाहें तो तेल को थोड़ा सा गुनगुना भी कर सकती हैं।
टाइम टू टाइम शैम्पू करें
सर्दियों में कुछ महिलाएं बाल धोने से कतराती हैं। सर्दियों में बालों को साफ रखना बहुत जरूरी है। समय पर शैम्पू करने से आपका स्कैल्प भी साफ रहेगा और आप किसी भी तरह के इंफेक्शन होने से बचेंगी।
प्याज और नीम
अगर आपके बालों में डैंड्रफ और पिंपल्स हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बालों में नीम की पत्तियों को पानी में उबालें। इसके बाद आप इस उबले पानी को ठंडा करके इससे बाल धोएं। वहीं अगर आपके बालों में दाने नहीं है और बाल काफी टूट रहे हैं तो ऐसे में आप बालों में प्याज का रस लगाएं।