Latest Mehndi Designs 2020: सावन में लगवाएं ये बेस्ट मेहंदी डिजाइन

सावन के महीने में मेहंदी को लेकर महिलाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है (Sawan Special Henna Designs)। किसी की एकदम भरे मेहंदी के डिजाइन पसंद होते हैं तो किसी को एकदम सिंपल बेल। वहीं अगर आप भी मेहंदी लगाने को सोच रही है तो हम आपके लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं (Mehndi Designs For Sawan)।;

Update: 2020-07-15 12:26 GMT

सावन का महीना शुरू होते ही लड़कियां मेहंदी लगवाने के लिए काफी एक्साइटेड रहती हैं। इस महीने में मेहंदी को लेकर महिलाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। किसी की एकदम भरे मेहंदी के डिजाइन पसंद होते हैं तो किसी को एकदम सिंपल बेल (Sawan Special Henna Designs)। वहीं अगर आप भी मेहंदी लगाने को सोच रही है तो हम आपके लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं। यह डिजाइन काफी ट्रेंड में भी है, तो आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट डिजाइन पर (Mehndi Designs For Sawan)।


आप कुछ इस तरह बेल लगा सकती हैं। इस डिजाइन की खास बात यह है कि केवल मेहंदी की बेल डिजाइन से ही पूरे हाथों को भरा जा सकता है। जिन महिलाओं को भरी डिजाइन नहीं पसंद होती है उनके लिए यह बेस्ट डिजाइन है।


आप मेहंदी की सिंगल बेल के साथ ही आप डबल बेल भी लगा सकती हैं। इस डिजाइन से आपके हाथ भरे हुए भी लगेंगे। वहीं इसमें बेस्‍ट बात तो यह है कि इस डिजाइन को लगाने में समय भी बहुत कम लगता है।


अगर आपको भरे हुए डिजाइन अच्‍छे नहीं लगते हैं तो आप आधी हथेली वाली मेहंदी डिजाइन भी ट्राय कर सकती हैं। यह आधी हथेली वाली मेहंदी डिजाइन का फैशन भी काफी ट्रेंड में है


यह डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। यह डिजाइन काफी प्यारी है आप कुछ इस तरह ता ट्राय कर सकती हैं।

Also Read: स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल


अगर आप सर्कल वाली डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन बेस्ट है।

 


 



 



 




 



 


Tags:    

Similar News