फंक्शन में जाने वाली हैं तो करें दीपिका - करीना की तरह शिमर मेकअप, लोगों की नहीं हटेंगी नजर
अगर आप बीटाउन सेलिब्रिटी की तरह शिमर मेकअप करवाना चाहती हैं। शिमर मेकअप से आपका फेस एक दम शाइनिंग लगता है। वहीं इस मेकअप को करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। इसी बीच आज हम आपको इस मेकअप को करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप एकदम परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं।;
हर लड़की किसी भी फंक्शन में सबसे बेस्ट लगना चाहती है। जिसके लिए अक्सर लड़कियां पार्लर जाकर घंटो लगाती हैं। लेकिन फिर वो मन मुताबिक तैयार नहीं होती हैं। वहीं अगर आप बीटाउन सेलिब्रिटी की तरह शिमर मेकअप करवाना चाहती हैं। शिमर मेकअप से आपका फेस एक दम शाइनिंग लगता है। वहीं इस मेकअप को करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। इसी बीच आज हम आपको इस मेकअप को करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप एकदम परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं।
आपको बता दें कि आजकल रोज गोल्ड शिमर आई मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है। यह हर स्किन पर काफी जचता है। इसे आप किसी भी त्योहार या ऑफिस के फंक्शन या पार्टी में भी कर सकती हैं।
- इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप शिमर को पलकों पर अच्छे से सेट करें। इसके बाद मस्कारा लगाएं। फिर आप अपने पाउट तो ब्राइट कलर से फिल करें। वहीं आप चाहें तो शिमर कलर का आईलाइनर भी लगा सकती हैं।
- अगर आप अपने लिप्स पर शिमर टच देने चाहती हैं तो आप फेस पर बिल्कुल लाइट मेकअप ही करें। यकीन मानिए आपकी काफी तारीफ होगी।
Also Read: जानकर रह जाएंगी हैरान, लहसुन के इस्तेमाल से डेंड्रफ और हेयर फॉल 1 हफ्ते में होता है कम
-आप शिमर को फेस हाइलाइटर या ब्लश की तौर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप आइब्रो के कोने, और गालों पर लगाएं। इसपर आप बोल्ड लिपस्टिक लगाएं और मिनिमल आई मेकअप करें।