Makeup Tips: कलर्ड आई लाइनर के साथ निखारे अपनी आंखों की खूबसूरती, फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

आई लाइनर लगाना अधिकतर महिलाओं को भाता है। इन दिनों ब्लैक के अलावा कलर्ड आई लाइनर का भी ट्रेंड बढ़ रहा हैं। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इन्हें चूज करने से पहले जान लें कि किस कलर का आई लाइनर, कैसी ड्रेस से मैच करता है?;

Update: 2022-04-23 10:55 GMT

Makeup Tips: आई मेकअप (Eye Makeup) का एक इंपॉर्टेंट पार्ट (Important Part) होता है, आई लाइनर। आई लाइनर से आप अट्रैक्टिव (Attractive Eye Liner) नजर आती हैं। आमतौर पर देखने में आता है कि महिलाएं सिर्फ ब्लैक कलर का ही आई लाइनर अप्लाई करती हैं, जबकि अब कई और भी कलर के आई लाइनर ट्रेंड में हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं ब्यूटीशियन साधना शर्मा (Sadhna Sharma) से आंखों को सुंदर बनाने के टिप्स...

ब्राउन कलर

ब्राउन आई लाइनर को काफी पसंद किया जाता है। इस कलर में आपको मैट और ग्लिटर आई लाइनर मिल जाएंगे। ग्लिटर ब्राउन आई लाइनर, विंग पैटर्न या मोटे (डार्क) आई लाइनर पैटर्न पर ज्यादा जंचता है। यह आई लाइनर, वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आउटफिट पर फबता है। वहीं ब्राउन मैट आई लाइनर, नॉर्मल डेज या फिर ऑफिस लुक के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू कलर

आजकल ब्लू कलर का आई लाइनर भी खासा ट्रेंड में है। इसमें आपको कई सारे शेड्स मिल जाएंगे। आप इस कलर के आई लाइनर को ईवनिंग पार्टी, नाइट फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसके लिए रॉयल कलर का ब्लू शेड चूज करें। इसमें भी आपको मैट और ग्लिटर दोनों तरह के आई लाइनर मिल जाएंगे। मैट ब्लू आई लाइनर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर जंचता है और ग्लिटर ब्लू लाइनर वेस्टर्न वियर्स पर।

ग्रीन कलर

ग्रीन कलर्ड आई लाइनर भी बहुत अट्रैक्टिव लगता है। वैसे आप चाहें तो इसे सिंपल तरीके से कैरी कर सकती हैं और अगर आपको आई लाइनर की हेल्प से डिफरेंट पैटर्न बनाने आते हैं, तो उन्हें भी आजमा सकती हैं। इस आई लाइनर को हमेशा डबल कोट में ही अप्लाई करें, तभी इसका लुक उभरकर आता है। ग्रीन कलर का आई लाइनर आप ब्लैक आउटफिट या शिमरी ग्रीन आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

गोल्डन कलर

गोल्डन कलर का आई लाइनर बहुत अट्रैक्टिव लगता है। अगर आप मेकअप करने की शौकीन नहीं हैं तो सिर्फ गोल्डन कलर का आई लाइनर लगाकर भी अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इस कलर के आई लाइनर को पार्टीज में भी कैरी किया जा सकता है। इसके साथ सिंपल मेकअप से भी आपका लुक निखरा हुआ नजर आएगा। यह हर तरह के ऑकेजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे फेस्टिवल से लेकर पार्टी-फंक्शंस में भी ट्राई कर सकती हैं।

सिल्वर कलर

सिल्वर कलर का आई लाइनर भी बहुत अट्रैक्टिव लुक देता है। लेकिन यह कलर हर तरह की स्किन टोन पर सूट नहीं करता है। इसलिए इस कलर की आई लाइनर खरीदने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह ले लें। अगर यह कलर आप पर सूट करे तो ही इसे खरीदें। इसे खासकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ पेयर किया जाता है।

जब लगाएं आई लाइनर

  • अगर आपको लिक्विड आई लाइनर लगाना नहीं आता है, तो आप पेंसिल आई लाइनर का यूज कर सकती हैं।
  • अगर आपने मिनिमल मेकअप किया है, तो कलर्ड आई लाइनर ना लगाएं। इससे आपका मेकअप सोबर नजर नहीं आएगा।
  • अगर ब्लैक के अलावा कोई कलर्ड आई लाइनर लगाना चाहती हैं, तो अपनी ड्रेस कलर का ध्यान रखें। उसी के अकॉर्डिंग लाइनर का कलर चूज करें।

लेखक- निधि गोयल (Nidhi Goyal)

Tags:    

Similar News