Raksha Bandhan 2019 राखी पर लड़कियां पहनें ये एंटीक ज्वेलरी और पाएं एलीगेंट लुक
Raksha Bandhan 2019 रक्षाबंधन पर लड़कियां अपने लुक को थोड़ा एथनिक रखना पसंद करती हैँ, इसके लिए वह फैंसी ज्वेलरी की जगह एंटीक ज्वेलरी ट्राई करेंगी तो सोने पर सुहागा होगा।;
Raksha Bandhan 2019 में 15 अगस्त को है। एंटीक ज्वेलरी हर उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं। शादी हो या पार्टी, डायमंड स्टड, पोलकी, चोकर्स, पेंडेंट जैसी एंटीक ज्वेलरी पसंद की जाती हैं। लेकिन यह ज्वेलरी तभी अच्छी लगती हैं, जब इन्हें सही ड्रेस के साथ टीमअप किया जाए।
Raksha Bandhan 2019 / लड़कियों के लिए एंटीक ज्वेलरी
-पार्टी हो, बर्थ-डे या सगाई की पार्टी हो या वर्कप्लेस, आप व्हाइट, ग्रे कलर की ड्रेसेस के साथ डायमंड एंटीक ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। आजकल ईयर कफ्स भी ट्रेंड में हैं। ईयर कफ को कॉकटेल ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। अगर एंटीक ज्वेलरी के साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना है तो होंठों पर हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक भी लगाएं।
-रूबी, एमरेल्ड्स, पर्ल और सफायर तो हमेशा से पॉपुलर रहे हैं। लेकिन आजकल डायमंड सेट, मोती का नेकलेस, स्टेटमेंट कॉकटेल रिंग्स, ट्रेडिशनल जड़ाऊ हार, पोलकी ईयररिंग्स और बैंगल्स खूब पसंद की जा रही हैं। आप सिंगल लाइन का नेकलेस या ज्यादा भारी क्लासिक पीस अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ टीमअप कर सकती हैं।
-पोलकी ज्वेलरी में जैम स्टोन या डायमंड चोकर और अलग-अलग डिजाइन के ब्रेसलेट भी काफी पॉपुलर हैं। आप इन्हें भी साड़ी, ट्रेंडिशनल इंडियन सलवार-सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
लेखिका- नीलोफर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App