Eid al-Adha 2023: ईद पर आएगा सेलिब्रिटी वाला लुक, इन Actress से लें आउटफिट के टिप्स
ईद पर आउटफिट्स को लेकर आप हमेशा कन्फ्यूजन में रहती हैं कि क्या पहने और क्या न पहनें। यहां आपको ईद पर बनने के लिए कुछ आउटफिट्स के आइडिया (Eid al-Adha Outfit Ideas For 2023) दिए जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं और बकरीद (Eid al-Adha 2023) पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।;
Eid al-Adha 2023 Celeb inspired Outfit : बकरीद पर आउटफिट्स को लेकर आप हमेशा कन्फ्यूजन में रहती हैं कि क्या पहनें और क्या न पहनें। यहां आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से लेकर गौहर खान तक के कुछ आउटफिट्स के आइडिया (Eid al-Adha Outfit Ideas For 2023) दिए जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं और बकरीद (Eid al-Adha 2023) पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। 1- सारा अली खान (Sara Ali Khan)
इन दिनों सारा अली खान अपनी फिल्म 'जरा हटके- जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर काफी चर्चा में हैं, उनकी फिल्म के गाने हर किसी के जुबान पर छाएं हुए हैं, इस बकरीद पर आप सारा अली खान जैसे इस आउट फिट को ट्राई कर सकती हैं।
2- सोनम कपूर (Sonam Kapoor )
सोनम कपूर अपने आउटफीट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वह अपने इंटाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ यूनिक आउट फिट की तस्वीरों को शेयर किया है। इस बकरीद पर सोनम के जैसे बैंगनी-प्रिंटेड अनारकली कुर्ते, मैचिंग चूड़ीदार सलवार को दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं।
3- माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ कुछ लाइट वेट आउटफिट पहनने की सोच रही हैं तो माधुरी दीक्षित का यह बेबी पिंक कलर का आउटफिट आपको काफी पसंद आएगा। इस पर आप हैवी ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं, जो आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा।
4- हिना खान (Hena Khan)
कश्मीर की कली हिना खान ने बकरीद पर इस आउटफीट को पहना था, उस समय वह कश्मीर में थी,आप चाहे तो हिना खान के जैसा आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। पिंक और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में आप किसी अपसरा से कम नहीं लगेंगी। इसके साथ आप हिना खान के जैसे मैचिंग फ्लैट्स भी पहन सकती हैं। इस ट्रेडिशनल लुक से आपके आसपास के लोग आपसे काफी इंप्रेस होंगे।
5-गौहर खान (Gauhar Khan)
सूट सभी को पसंद आता है, ईद पर मेहमानों का आना जाना लगा रहा है, हैवी आउटफीट से आप परेशान हो सकती हैं, इसलिए आप गौहर खान के ग्रीन सूट के जैसा सूट पहन सकती हैं। यह सिंपल सोवर होने के साथ बेहतरीन लुक दे रहा है।
ये भी पढ़े -फातिमा सना शेख की मैक्सी ड्रेस से लें इंस्पिरेशन, कुल लगेगी समर लुक