वैज्ञानिकों ने जिम जाने वालों के लिए डिजाइन की ऐसी ड्रेस,पसीने को सोखकर देगी ठंडी हवा
जब आप वर्कआउट करते हैं, तो गर्मी महसूस करना स्वाभाविक है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ब्रिटेन (Britain) के एक विश्वविद्यालय (University) में वैज्ञानिकों ने जिम (Gym) के लिए ऐसे ड्रेस डिजाइन किए हैं, जो वर्कआउट (Work Out) करने पर आपको कूल करते हैं और जब वर्कआउट पूरा हो जाता है तो आपको वॉर्म करते हैं।;
जब आप वर्कआउट करते हैं, तो गर्मी महसूस करना स्वाभाविक है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ब्रिटेन (Britain) के एक विश्वविद्यालय (University) में वैज्ञानिकों ने जिम (Gym) के लिए ऐसे ड्रेस डिजाइन किए हैं, जो वर्कआउट (Work Out) करने पर आपको कूल करते हैं और जब वर्कआउट पूरा हो जाता है तो आपको वॉर्म करते हैं।
दरअसल, इन ड्रेसेस में विशेष किस्म का इंजीनियर्ड फैब्रिक (Engineered Fabrics) इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पानी को सोखने वाले छोटे-छोटे स्पाइक्स (Spikes) लगे होते हैं। इसे पहनने वाले को जब पसीना आने लगता है तो ये स्पाइक्स खुद खुल जाते हैं और पसीने को सोखकर ठंडी हवा को अंदर आने देते हैं। जब आपका पसीना आना बंद हो जाता है तो स्पाइक्स बंद हो जाते हैं। इसका अर्थ यह है कि वर्कआउट के दौरान बार-बार जिमवियर (Gym Wear) बदलने की जरूरत नहीं होगी। कुछ समय में ऐसी ड्रेसेस मार्केट में आ जाएंगी। ऐसे स्मार्ट वर्कआउट या स्पोर्ट्सवियर (Sports Wear) का मकसद सिर्फ आपके आराम स्तर को नियंत्रित करना ही नहीं है, ये आपके परफॉरमेंस को भी एनालाइज सकता है, आपकी तकनीक को सुधार सकता है साथ ही चोटों से आपको बचा भी सकता है।
हाईटेक फैब्रिक से बने है कपड़े
ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हाईटेक फैब्रिक (Haitek Fabrics) विकसित किया है, जो पहनने वाले से बातें करता है और उसे चेतावनी देता है, अगर वह गलत तरह से कसरत (Exercise) कर रहा हो। इस फैब्रिक पर एक विशेष कोटिंग होती है, जो दबाव को मापती है। फुटबाल खिलाड़ी (Football players) इसे विशेष रूप से घुटनों पर पहनते हैं ताकि 'नी मूवमेंट' के बारे में जानकारी मिलती रहे। खिलाड़ी अपने घुटने को किस तरह से मूव करे, यह बात फैब्रिक (Fabric) बताती है और इस तरह खिलाड़ी (Players) अपनी तकनीक में सुधार करता है और चोटों से बचा रहता है। फिलहाल, इस फैब्रिक से सिर्फ नी स्लीव ही बनाई जा रही हैं लेकिन इस तकनीक का प्रयोग अन्य बॉडी ज्वाइंट्स (Body Joints) पर भी किया जा सकता है।