Tomato Face Pack: स्किन की टैंनिग करनी है दूर तो ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल, साथ ही ग्लोइंग होगी स्किन

Tomato Face Pack: लड़कियां अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं। हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग दिखे। इसी बीच आज हम आपकी इस समस्या का समाधान निकालते हुए टमाटर के फेसपक बनाने का तरीका बताएंगें(Tomatoes Skin Benefits)। जिसे लगाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और टैनिंग फ्री बना सकती हैं।;

Update: 2020-04-28 13:41 GMT

Tomato Face Pack: टमाटर(Tomatoes) में लाइकोपीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है (Tomatoes Benefits)। इसके साथ ही इसमें विटामिंस ए, सी, के, बी-6 के साथ ही और भी कई मिनरल्स जो सेहत और स्किन दोनों के लिए काफी लाभकारी होते हैं। लाइकोपीन आपकी स्किन को सूरज के बुरे प्रभावों से भी बचाता है। वहीं लड़कियां अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं। हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग दिखे। इसी बीच आज हम आपकी इस  समस्या का समाधान निकालते हुए टमाटर के फेसपक बनाने का तरीका बताएंगें(Tomatoes Skin Benefits)। जिसे लगाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और टैनिंग फ्री बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं टमाटर का फेसपैक बनाने का तरीका(Glowing Skin Home Remedies)।

ऐसे बनाएं फेसपैक

- सबसे पहले टमाटर का अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें।

- अब मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।

पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद पानी ले धो लें। 

ऐसे करें टैनिंग दूर 

- सबसे पहले टमाटर को पीस लें।

- अब इसमें दही के साथ ओट्स पाउडर मिलाएं।

अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 10-15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें। ।


Tags:    

Similar News