Festive Season में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, बस ऐसे करनी होगी अपनी ​स्किन की केयर

बात जब फेस्टिवल्स (Festival) के लिए परफेक्ट मेकअप (Perfect Makeup) करने की हो तो उसके लिए स्किन (Skin) को पहले रेडी करना चाहिए। ग्लोइंग-सॉफ्ट स्किन (Glowing Soft Skin) पर ही मेकअप उभरता है।;

Update: 2021-10-06 04:28 GMT

Festival Beauty Tips : बात जब फेस्टिवल्स (Festival) के लिए परफेक्ट मेकअप (Perfect Makeup) करने की हो तो उसके लिए स्किन (Skin) को पहले रेडी करना चाहिए। ग्लोइंग-सॉफ्ट स्किन (Glowing Soft Skin) पर ही मेकअप उभरता है। इसलिए स्किन की प्रॉपर केयर (Skin Care) बहुत जरूरी है। यहां बताए जा रहे ब्यूटी टिप्स  (Beauty Tips) आपके लिए बहुत यूजफुल हो सकते हैं। यहां ब्यूटीशियन बबीता बत्रा की ओर से कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान 

1-दिन के समय खासकर जब धूप निकली हो तो घर से बाहर जाते समय फेस पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं, इससे आपकी स्किन सनरेज से सुरक्षित रहेगी।

2-बाहर से घर लौटने पर मेकअप रिमूवर की मदद से मेकअप रिमूव करने के बाद सबसे पहले अपने फेस को अच्छी क्वालिटी के फेसवॉश से धो लें। फेसवॉश अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग ही चुनें। अगर फेस पर पिंपल्स हैं तो एक्न‍े फ्री फेसवॉश यूज करें। ड्राय स्किन वाली महिलाओं को क्रीम बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए, जबकि स्किन ऑयली हो तो जैल बेस्ड फेसवॉश का यूज करें।

3-अगर आप घर से बाहर नहीं गई हैं और शाम की पार्टी के लिए तैयार होना है तो मेकअप से पहले फेसवॉश के बजाय अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से भी क्लीन कर सकती हैं। क्लींजर फेस को हाइड्रेट रखता है और स्किन रिलैक्स फील करती है।

4- फेस को क्लीन करने के बाद मॉयश्चराइजर लगाएं, इससे स्किन सॉफ्ट बनेगी। इन दिनों बदलते मौसम को देखते हुए मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल आप फेस के साथ ही पूरी बॉडी पर भी कर सकती हैं।

5-इन दिनों बदलते मौसम को देखते हुए लिप्स केयर के लिए उन पर लिप बाम लगाती रहें। खासतौर पर फेस वॉश और मेकअप रिमूव करने के बाद लिप बाम जरूर लगाएं।


Tags:    

Similar News