Valentines Day 2020: वेलेंटाइन डे पर इन खूबसूरत ड्रेस ऑप्शन्स से लड़कियां पाएं गॉर्जियस लुक

Valentines Day 2020 : वेलेंटाइन डे हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार अपने चाहने वालों से करते हैं। जिसे बताने के लिए वो गिफ्ट्स, फूल और डेट का सहारा लेते हैं। आपने अक्सर लोगों को ऑफिस या पार्टी के लिए खास कपड़े यानि ड्रेस का सलेक्ट करते देखा होगा, लेकिन ऐसे ही अगर आप वेलेंटाइन डेट पर जगह और मूड के मुताबिक पहनकर डेट को यादगार और खास बना सकती हैं। आइए जानते हैं लड़कियों की वेलेंटाइन डेट के लिए खास ड्रेस आइडिया...;

Update: 2019-12-12 07:50 GMT

Valentines Day 2020 : आमतौर पर लोग वेलेंटाइन डे को पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, जिसमें लंच और डिनर डेट प्रमुख होता है। अगर आप भी किसी ऐसी ही डेट पर पार्टनर के साथ जाने का प्लान कर रही हैं, तो आज हम आपको डेट के मुताबिक ड्रेस पहनने की सलाह देगें। जिससे आप उस डेट को इंज्वॉय कर सकें।

Valentines Day Date 2020 / Dress Idea For Girls 


1. डिनर और मूवी डेट

अगर आप किसी डिनर और मूवी डेट के लिए जाने वाली हैं और वेस्टर्न आउटफिट पहनने में कंफर्टेबव महसूस करती हैं, तो ऐसे में आप अपनी पसंद के मुताबिक, छोटी या बड़ी वन पीस या टू पीस कैरी कर सकती हैं, इसे आप लैदर या डेनिम जैकेट और लांग बूट के साथ कंप्लीट करें। आपका ये लुक सर्दी के मौसम में भी कैरी कर सकती हैं। 


2. कॉफी डेट

अगर आपको मिले हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ या समय की कमी की वजह से सिर्फ कॉफी डेट या आईसक्रीम डेट के लिए जाने वाली हैं, तो ऐसे में आप अपनी फेवरेट जींस को ऑफ शोल्डर टॉप या स्वेट शर्ट के साथ टीमअप करें। आपका ये कैजुअल लुक रिश्ते की शुरुआत को हल्का और स्ट्रेस फ्री बनाने का काम करेगा। 


3. डेट एट होम

अगर आप वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के घर जाने वाली हैं, तो ऐसे में आप एक लाइट वूलन स्वेटर को टाइट सिगरेट पैंट या लैंगिग के साथ पहनें। इसके साथ आप अपने लुक को नॉर्मल मेकअप और बालों को ऊपर की ओर एक टाइट बन बनाकर या बालों को खुला छोड़कर एक कैजुअल लुक बना सकती है। 

4. पिकनिक या डे आउट 

अगर आप वेलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ डे आउट का प्लान बना रही हैं, तो ऐसे में आप ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो स्टाइलिश होने के साथ ही कंफर्टेबल भी हों। आप जींस के साथ शर्ट या टी शर्ट को डेनिम या लैदर जैकेट और स्पोर्टस शूज के साथ पहनें या अगर आप इंडियन ड्रेस में कंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो अपनी पसंद के मुताबिक लैंगिग कुर्ती या प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं। 


5. सरप्राइज डेट

अगर आप अपने वेलेंटाइन डे को पार्टनर के लिए यादगार बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप रेड कलर की शार्ट या नी लेंथ की फ्रॉक पहनें। ये वेलेंटाइन डे पर आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगी, लेकिन इस ड्रेस का चुनाव आप कंफर्टेबल फील करने पर ही करें वरना आप अपनी डेट को इंज्वॉय नहीं कर पायेंगी। आप इसके साथ अपने बालों को खुला छोड़े और हाथ में एक रेड या गोल्डन कलर का ब्रेसलेट और एक हाथ में घड़ी कैरी करें, जबकि पैरों में हील और हाई हील पसंद के मुताबिक पहनें।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News