Wedding Fashion: दिल्ली की इन Markets से खरीदें कम बजट में खूबसूरत ब्राइडल लहंगा
Wedding Fashion: अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है। तो ऐसे में आपकी मदद के लिए आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी Famous Market के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप कम बजट में अच्छा लहंगा खरीद सकती हैं।;
Wedding Fashion: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं लड़कियां अपनी शादी के लहंगा को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। जिसके लिए वो तमाम सर्चिंग भी करती हैं। इसी बीच अगर आपकी शादी होने वाली है और आर अपने लिए ब्राइडल लहंगा खोज रही हैं। तो ऐसे में हम आपको आज दिल्ली की कुछ फैमस मार्केट बताने जा रहे हैं। जहां से आप कम बजट में बहुत ही खूबसूरत लंहगा खरीद सकती हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली की फैमस मार्केट के बारे में।
चांदनी चौक
देश की सबसे मशहूर मार्केट मानी जाती है चांदनी चौक। यहा से आप काफी सुंदर और कम दाम में लहंगा खरीद सकती हैं। यह मार्केट खास तौर पर अपनी वेडिंग कलेक्शन के लिए फैमस है। यहां पर आपको सेलिब्रिटीज की ट्रेडिशनल आउटफिट से मिलती हुई ड्रेस भी मिल जाएगी।
करोल बाग
करोल बाग वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट है।यहां आपको लोकल शॉप्स से लेकर बड़े से बड़े ब्रांड के शो रूम मिल जाएगें । यहां आपको ट्रेंडी और खूबसूरत लहंगे आसानी से मिल जाएंगे।
लाजपत नगर
लाजपत नगर को दिल्ली की सेंट्रल मार्केट भी बोला जाता है। यहां पर आप आसानी से ब्राइडल लहंगे खरीद सकती हैं।यहां आपको लेटेस्ट से लेकर ट्रडिशनल डिजाइन के लहंगे के अच्छे कलेक्शन मिल जाएंगे।
शाहपुरा जाट
शाहपुरा जाट मार्केट दक्षिण दिल्ली में स्थित है। अगर आप बेस्ट ब्राइडल लहंगे लेना चाहती हैं। तो यहां जाना बेस्ट है। यहां आपको बहुत ही कम बजट में अच्छा लहंगा मिल जाएगा।