Wedding Season 2019 : लड़कों के लिए शादी के कपड़े, दिखेंगे हॉट एंड हैंडसम

Wedding Season 2019 : आमतौर पर शादी की शॉपिग के नाम से लड़कियों और बच्चों के कपड़ों और एस्सेसरीज की खरीददारी का ही ख्याल आता है, लेकिन लड़के भी वेडिंग सीजन में खुद को हैंडसम और हॉट दिखाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको वेडिंग सीजन में लड़कों के लिए नए ड्रेस आइडिया बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप भी लड़कियों को फैशन के मामले में बराबर की टक्कर दे सकते हैं।;

Update: 2019-11-11 08:36 GMT

Wedding Season 2019 : नवंबर महीने के मध्य से शादी के सीजन की शुरूआत हो जाती है। ऐसे में अगर आप दोस्त या किसी खास रिश्तेदार की शादी में जाने वाले हैं, तो लड़कियों की तरह खुद को फैशन के मुताबिक ड्रेसअप करें। आप इसके लिए अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वेडिंग सीजन में लड़कों के लिए परफेक्ट लुक पाने के खास ड्रेसेस...

वेडिंग सीजन में लड़कों के लिए ड्रेस आइडिया (Wedding Season 2019 Wedding Dresses For Men)  




एब्रॉयडरी कुर्ता विद ज्वैलरी

1. शादी सीजन में अधिकांश लड़कियां ट्रेडिशनल और एथनिक लुक कैरी करती हैं। ऐसे में आप भी उनको फैशन में टक्कर देने के लिए एथनिक लुक वाला एब्रॉयडरी कुर्ते को पजामी और ज्वेलरी के साथ टीमअप करें। एब्रॉयडरी कुर्ता विद ज्वेलरी वाला लुक आपको रॉयल लुक का फील देगा। इसे आप जूती या फॉर्मल शूज पहनें।

2. टू पीस ड्रेस

आमतौर पर लड़कों में थ्री पीस ड्रेस वेडिंग लुक के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन अगर आप फैशन के मुताबिक वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो टू पीस ड्रेस ट्राई करें, ये आपको फैशनेबल बनाने के साथ फंकी लुक भी देगा। आप इसे फार्मल शूज के साथ पहन सकते हैं। 




3. सिंपल पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ता

अगर आप पजामी को पहनने में खुद को अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो ऐसे में आप सिंपल कॉटन पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ता या हैवी लुक का एब्रॉयडरी कुर्ता भी कैरी कर सकते हैं लेकिन आप कुर्ते और पैंट के कलर कॉम्बिनेशन को मैच जरुर करें और परफेक्ट फिटिंग का ही बनवाएं, वरना आपका वेडिंग लुक खराब हो सकता है। आप पैंट के साथ फार्मल शूज को टीमअप करें।




4. एब्रॉयडरी कुर्ता विद धोती

आपने अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को एब्रॉयडरी कुर्ता और धोती पहने देखा होगा। उनका ये लुक ट्रेडिशनल होने के साथ फैशनेबल लुक देता है। आप ये लुक अपने सबसे करीबी की शादी में ट्राई करें। इसके साथ आप जयपुरी जूती को टीमअप करें।

5. फुल व्हाइट जोधपुरी ड्रेस

अगर आप कोट पैंट और जैकेट लुक को शादी में पहनने से बचना चाहते हैं, तो ऐसे में आप वेडिंग लुक में व्हाइट या पीच कलर की शेरवानी या एब्रॉयडरी जोधपुरी ड्रेस को ट्राई करें। आप इसे ब्राउन या मैरुन रंग के शूज के साथ कैरी करें। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News