ठिठुरती सर्दी में भरें प्यार के रंग

सर्दी का मौसम प्यार के रंग को गहरा करने वाला माना जाता है। आप भी सर्दी के सुहाने मौसम में अपने दांपत्य जीवन में उत्साह-उमंग भर सकती हैं। बस, इसके लिए आपको अमल में लानी होगी कुछ बातें।;

Update: 2021-01-20 20:00 GMT

अविनाश लॉकडाउन के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। कोरोना की वजह से उसके हॉली-डे प्लान भी कैंसल हो गए थे। एक तरफ का काम बढ़ता बोझ और दूसरी तरफ घर में कैद रहने की मजबूरी। इस वजह से अविनाश काफी डिप्रेस रहने लगा। उसकी यह स्थिति पत्नी रुचि से नहीं देखी गई, जबकि वह भी घर और वर्क फ्रॉम होम की जिम्मेदारियां निभा रही थी। उसने सोच लिया कि अविनाश के चेहरे पर फिर से मुस्कान लानी है। इसके लिए रुचि ने संडे की सुबह को चुना, क्योंकि दोनों का ऑफ रहता है। रुचि ने सुबह गर्म कॉफी अविनाश के हाथ में दी और उसके पास बैठकर बतियाने लगी। ठंड का मौसम था, तो दोनों एक ही लिहाफ में बैठ गए। अविनाश को रुचि का यह अंदाज पसंद आया, उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। आप भी इस सर्द मौसम में इसी तरह अपने दांपत्य जीवन में प्यार के रंग छोटी-छोटी कोशिशों से गहरा कर सकती हैं।

चाय की चुस्कियां संग गपशप

वर्क फ्रॉम होम और होम टाइम में आप सबसे पहले डिफरेंस करना सीखें। वर्क फ्रॉम होम का मतलब यह नहीं है कि पूरा दिन ऑफिस के काम में ही बिजी रहें। होम टाइम और अपनों के साथ टाइम गुजारने की इंपॉर्टेंस को समझिए। इस सर्द मौसम में जब आप वर्क फ्रॉम होम से फ्री हों तो अपने पार्टनर के साथ बैठकर, सुकून से चाय की चुस्कियां लें। दोनों खूब गपशप करें। पुरानी बातों को, वैकेशन की यादों को ताजा करें। ऐसा करने से दोनों को अच्छा फील होगा। एक-दूसरे से बातचीत करने से मन भी हल्का होगा। यदि कोई समस्या मन को परेशान कर रही होगी तो वह भी सामने आएगी और उसका सॉल्यूशन तलाशना आसान हो जाएगा।

साथ बैठिए गुनगुनी धूप में

कोरोना टाइम में आप घर से बाहर नहीं जा सकते हैं, कहीं घूम-फिर नहीं सकते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दिन भर घर के एक कोने में बैठे रहें। सर्द मौसम में गुनगुनी धूप का आनंद अपनी बालकनी, छत में बैठकर पार्टनर के साथ लें। फुर्सत के इन पलों को भरपूर जिएं। फिर ऐसा करना सेहत के लिए भी जरूरी है। धूप विटामिन डी का अच्छा सोर्स है, जो हेल्थ को बेनिफिट देता है। कोरोना टाइम में अपनी और अपने पार्टनर की हेल्थ को लेकर कॉन्शस रहना आपकी जिम्मेदारी है।

पसंद का खाना मिलकर बनाइए

वर्क फ्रॉम होम की टेंशन में खाने का भी लोग मजा नहीं ले पाते हैं। बस एक रूटीन के तहत ब्रेकफास्ट, लंच , डिनर कर लेते हैं। जबकि खाना अपनों के साथ बैठकर आराम से खाना चाहिए, तभी यह शरीर पर भी लगता है। अगर कपल वर्किंग हैं तो वह संडे के दिन मिलकर अपनी पसंद का खाना बना सकते हैं। सर्द मौसम हैं तो गर्म सूप, गाजर का हलवा और कोई भी पौष्टिक खाना बना सकते हैं। फिर आराम से बैठकर इसे खाते हुए एक-दूसरे के साथ को एंज्वॉय करें।

मनपसंद फिल्म-सीरीज देखिए

कोरोना टाइम से पहले टाइम मिलने पर कपल्स आउटिंग पर जाते थे, फिल्म देख आते थे। लेकिन अब ऐसा करना मुमकिन नहीं है। लेकिन घर पर भी एंटरटेनमेंट किया जा सकता है। छुट्टी वाले दिन दोनों अपनी पसंद की कोई मूवी, वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर किताबें पढ़ने का शौक है तो एक-दूसरे को उन्हें पढ़कर सुना सकते हैं। इस तरह एक-साथ मिलकर अच्छा एंटरटेनमेंट किया जा सकता है।

आप भी इन बातों को आजमाकर, इस सर्द मौसम को अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बना सकती हैं।

Tags:    

Similar News