Beauty Tips: नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, चेहरे पर निखार के साथ आंखों को मिलेगा आराम
आप पर कोई भी मेकअप, ड्रेसअप या ज्वेलरी तभी चमकती है, जब आपकी स्किन नेचुरली ग्लो (Natural Glow) करे। इसके लिए आप घर पर ही कुछ नेचुरल तरीके आजमा (Home Remedies) सकती हैं।;
आप पर कोई भी मेकअप, ड्रेसअप या ज्वेलरी तभी फबती है, जब आपकी स्किन नेचुरली ग्लो (Naturally Glowing Skin) करे। इसके लिए आप घर पर ही कुछ नेचुरल तरीके आजमा सकती हैं। ऐसे ही कुछ कारगर तरीकों के बारे में कॉस्मेटोलॉजिस्ट शहनाज हुसैन ने कहा कि फेस्टिव सीजन (Festive Season) में आप जरूर चाहेंगी कि आपकी त्वचा भी खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप यहां बताए जा रहे कुछ होममेड हर्बल प्रोडक्ट्स (Home Made Herbal Products) का यूज कर सकती हैं।
हर्बल प्रोडक्ट्स (Herbal Products) हैं कारगर
प्राचीन समय से ही भारत में शारीरिक सौंदर्य के लिए घरेलू उबटन का प्रयोग किया जाता रहा है। उबटन लगाने से पहले शरीर की तिल के तेल से मालिश भी की जाती है। ऐसे उबटन का प्रयोग आज भी किया जाता है। इसे मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई और हल्दी के मिश्रण से बनाया जाता है। इस पेस्ट को नहाने से पहले शरीर पर लगाया जाता है। फिर ताजे पानी से नहा लिया जाता है। इससे शरीर की डेड सेल्स हटाने में मदद मिलती है, जिससे स्किन सॉफ्ट बनती है। त्योहारों के अवसर पर आप आज के समय में भी प्राकृतिक घरेलू पदार्थों (Natural Home Made Product) की मदद से उबटन तैयार कर अपने सौंदर्य को निखार सकती हैं। अपने चेहरे को सुंदरता के लिए आप घर में ही हर्बल ब्यूटी पेस्ट बना सकती हैं।
ऐसे बनाएं हर्बल पेस्ट (Herbal Paste)
घर में हर्बल पेस्ट बनाने के लिए दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए। इसमें आप सूखे पुदीने की पत्तियों का पावडर भी मिला लीजिए। इन सब को अच्छी तरह मिश्रित करके पेस्ट बना लीजिए। इसे आंखों और होंठों को छोड़कर बाकी पूरे चेहरे पर लगा लीजिए। इसे चेहरे पर 30 मिनट तथा लगा रहने दीजिए और उसके बाद में स्वच्छ ताजे पानी से धो डालिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से नेचुरल ग्लो आता है।
आंखों की थकावट (Tired Eyes) करें दूर
बेजान-थकी आंखों के लिए कॉटनवुल पैड को गुलाब जल में भिगो दीजिए। फिर इसे आई पैड की तरह आंखें बंद करके उन पर रख लें। 10 मिनट तक इसी अवस्था में सीधे लेटकर आराम कीजिए। इससे आंखों की थकान मिटती है और उसमें प्राकृतिक चमक आती है। गुलाब की सुगंध का मस्तिष्क पर भी शांतिवर्धक प्रभाव पड़ता है।
बाल बनेंगे खूबसूरत (Beautiful Hair)
बालों की सुंदरता के लिए शुद्ध नारियल तेल को गर्म करके इसे बालों और सिर की त्वचा यानी स्कैल्प पर लगा लीजिए। इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर पानी को निचोड़ लें। अब उस तौलिए को पगड़ी की तरह 5 मिनट के लिए सिर पर लपेट लें। इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराइए। इस प्रक्रिया से बालों और स्कैल्प को तेल को थामे रखने में मदद मिलती है। इस तरह तेल को कुछ देर तक बालों में लगाने के बाद इसको साफ पानी से धो डालिए। आपके बाल खूबसूरत-चमकदार हो जाएंगे।