Diwali 2023: ऑफिस दिवाली पार्टी में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो अपनाएं ये आउटफिट

Diwali 2023: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दफ्तरों में इवेंट भी ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं। बीते दिनों नवरात्रि और अब दिवाली पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगर आप ऑफिस इवेंट के लिए बेस्ट आउटफिट सर्च कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है…;

Update: 2023-11-06 12:46 GMT

Diwali 2023: देश के सबसे बड़े पर्व दीपावली की तैयारियों जोरों पर हैं। दिवाली की धूम ना सिर्फ घरों में, बल्कि ऑफिसों में भी देखने को मिलती है। इस दौरान ऑफिसों में दिवाली पार्टी के इवेंट ऑर्गेनाइज कराए जा रहे हैं। ऑफिस पार्टी को शायद ही कोई एम्पलाई मिस करना चाहता होगा। वर्क प्लेस इवेंट में हर व्यक्ति सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहता हैं। घरों की शॉपिंग के साथ लोग अपने फेस्टिवल आउटफिट की भी तैयारियां करते हैं। अगर आप भी ऑफिस दिवाली इवेंट के लिए ड्रेस सिलेक्ट कर रहे हैं, तो इन ट्रेंडी आउटफिट को फॉलो करें। इवेंट के दौरान ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जो कंफर्टेबल हो। अगर आपके ऑफिस में भी दिवाली पार्टी है और आप उसमें यूनिक दिखना चाहती हैं, तो ये आउटफिट पहनें...

चिकनकारी कुर्ता

अगर आप कुछ क्लासी और हल्की ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो चिकनकारी कुर्ती वियर करें। इसके साथ आप लैगिंग्स, प्लाजो या फिर जींस वियर कर सकती हैं। यह आपके लुक में चार-चांद लगाएगा।

प्लाजो सेट

दिवाली इवेंट के लिए आप पिंक रंग का प्लाजो सेट सिलेक्ट कर सकती हैं, यह आपके लुक को क्लासी बनाएगा। इसके साथ छोटे झुमके और माथे पर बिंदी लगाएं।  

अनारकली सूट

अगर आप एथनिक लुक कवर करना चाहते हैं, तो अनारकली सूट वियर करें। इसके साथ बालों को खुला रखें और कानों में इयररिंग्स माथे पर काली बिंदी लगाएं।

शरारा सूट

ऑफिस की पार्टी के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन शरारा सूट है। यह ड्रेस काफी कंफर्टेबल है। इसे पहनने के बाद आप आराम से कोई भी काम कर सकते हैं। 

रफल साड़ी

अगर आप साड़ी पहनने का शौक रखती हैं, तो ऑफिस इवेंट के लिए रफल साड़ी जरूर पहनें। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाए और माथे पर बिंदी लगाए।

लाॅन्ग स्कर्ट-टॉप

अगर आप एथनिक लुक स्टाइल करना चाहती हैं, तो लाॅन्ग स्कर्ट और टॉप वियर करें। इसके साथ आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। 

Also Read: Festive Fashion Tips 2023: फेस्टिव सीजन में साड़ी पहनने की चाह, अपनाएं सटल साड़ी लुक

Tags:    

Similar News