Ganesh Chaturthi 2023: यहां पर होती है 'गणपति बप्पा' के इंसानी रूप की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक कहानी
Ganesh Chaturthi 2023: देश के हर कोने में भगवान गणेश के गजरूप की पूजा की जाती है, लेकिन आपको बता दें कि देश में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर गणपति बप्पा के इंलानी रूप की पूजा की जाती है। जानिए इस मंदिर की खासियत..;
Ganesh Chaturthi 2023: मूषक राज की सवारी करने वाले देवों के देव महादेव के पुत्र श्री गणेश के आगमन में केवल दो दिन बचे हैं। देशभर में गणपति बप्पा के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मुख्य रूप से महाराष्ट्र में इस पर्व का अलग ही नजारा देखने को मिलता है। घरों से लेकर पंडालों तक लोगों के उत्साह को देखा जा सकता है। हम सभी लोग ज्यादातर गणपति बप्पा को उनके गज रूप में पूजते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां पर गजानंद के इंसानी रूप की पूजा होती है। जानिए इस मंदिर के बारे में रोचक तथ्य...
गणपति बप्पा का इंसानी रूप
गणपति जी के इस मंदिर का नाम आदिविनायक मंदिर है, जो तमिलनाडु में स्थित है। इस मंदिर में भगवान श्री गणेश के मानव रूपी प्रतिमा की पूजी की जाती है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर दुनियाभर का इकलौता मंदिर है, जहां पर श्री गणेश के गजमुख की नहीं, बल्कि इंसानी रूप की पूजा होती है।
इस मुख के पीछे का रहस्य
इस मंदिर को लेकर यह माना जाता है कि जब महादेव गणेश जी के ऊपर क्रोधित हुए थे, तब उन्होंने गणेश का मुख धड़ से अलग कर दिया था। इसके बाद श्री गणेश के धड़ के ऊपर गजमुख का धड़ लगाया गया था, लेकिन इस मंदिर में गणेश के उस रूप की पूजा की जाती है जो उनका पहला स्वरूप था। इसी कारण से इस मंदिर का नाम आदि विनायक पड़ा है।
इस रास्ते पहुंच सकते हैं आदिविनायक मंदिर
आदि विनायक मंदिर तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के कुटनूर से करीब तीन किलोमीटर दूर तिलतर्पण पुरी नाम की जगह पर मौजूद है। यहां पर आप फ्लाइट से भी आ सकते हैं। इस मंदिर के सबसे नजदीक तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट मंदिर से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, अगर आप ट्रेन से इस मंदिर आना चाहते हैं, तो आपको चेन्नई पहुंचकर तिरुवरूर के लिए ट्रेन लेना होगा।