Remedies for Dark Neck: इन असरदार घरेलू नुस्खों से पाएं गर्दन के कालेपन से छुटकारा, खूबसूरती हो जाएगी डबल
पसीने से काली हो रही गर्दन (Home Remedies for Dark Neck) को इन घरेलू उपाय से करें इंस्टेंट साफ, यहां पढ़ें कारगर नुस्खे।;
Home Remedies For Dark Neck: वैसे तो हम सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक पाने के लिए फेशियल (Facial), स्क्रबिंग (Scrubing) और मसाज ट्रीटमेंट (Massage Treatment) जैसे कई उपाय करते हैं, लेकिन जब बात गर्दन की आती है तो हम उतनी देखभाल नहीं करते हैं जितनी करनी चाहिए। पसीने के कारण हमारी गर्दन के आसपास की स्किन बाकी जगह की तुलना में ज्यादा काली हो जाती है, हमारी गर्दन को भी हमारे चेहरे जितना ही एक्सपोजर मिलता है। इस तरह स्किन के काले पड़ने को हाइपरपिग्मेंटेशन कहते हैं, वहीं अकन्थोसिस निगरिकन्स की हार्मोनल स्थिति भी गर्दन के आसपास की स्किन को काला कर सकती है। आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप अपनी काली गर्दन (Dark Neck) को एकदम चमका सकते हैं। तो चलिए बिना वक्त गवाएं जानते हैं उन घरेलू नुस्खों (Home remedy for dark neck) के बारे में जो आपकी काली गर्दन (kali gardan) को साफ करने में कारगर साबित होंगे।
- एलोवेरा जेल (Aloevera Gel)
एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर एलोवेरा स्किन पिग्मेंट (Skin Pigment) का कारण बनने वाले एंजाइम की गतिविधि को रोककर स्किन को हल्का करता है। यह स्किन को हाइड्रेट और पोषित रखता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक ताजा एलोवेरा लें और उसे काटकर खोलें और एलोवेरा जेल को सीधे अपनी गर्दन पर लगाएं। धीरे-धीरे मालिश करें और इसे 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। आप इस उपाय को नियमित रूप से अपना सकते हैं।
- एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)
सेब का सिरका स्किन के पीएच लेवल को संतुलित करता है। मैलिक एसिड की उपस्थिति डेड स्किन सेल को हटा देती है और आपकी त्वचा को एक नेचुरल ग्लो देती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और चार बड़े चम्मच पानी लें और उन्हें अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद एक कॉटन बॉल लें, इसे घोल में डुबोएं और इसे अपने गले में लगाएं। इसे दस मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए, आप इसे हर दिन कर सकते हैं।
- बेकिंग सोडा (Baking Soda)
अगर आप डेड स्किन सेल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा एक चमत्कारी घटक के रूप में काम कर सकता है। बेकिंग सोडा आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देने और गंदगी हटाने में काफी मददगार होता है। इसका चिकना पेस्ट बनाने के लिए आपको दो से तीन बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाना होगा। इसे काली जगह पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। एक बार जब यह सूख जाए, तो इसे रगड़ने के लिए गीली उंगलियों का उपयोग करें और फिर पानी से धो लें। जल्द परिणाम देखने के लिए आप इसे हर दिन दोहरा सकते हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें।
- आलू का रस (Potato Juice)
आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपकी स्किन के कालेपन को काफी हद तक कम कर देते हैं और आपकी स्किन को एक जैसा रंग देते हैं। काले धब्बे और मुंहासों के इलाज के लिए आप टमाटर का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटे आलू को कद्दूकस करना होगा और उसका रस निचोड़ना होगा। एक कॉटन बॉल का उपयोग करके इस लिक्विड को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। इसे पूरी तरह सूखने दें और एक बार ऐसा हो जाने पर इसे पानी से धो लें।