मात्र 50 हजार के अंदर करें बेहतरीन सगाई, यहां देखें Low Budget Engagement के लिए टिप्स
How to plan a simple engagement party: इन आसान टिप्स के साथ आप कम पैसों में बेहतरीन सगाई का आयोजन कर सकते हैं।;
Low Budget Engagement Party: शादियां (Marriage) अपने साथ ढेर सारी खुशियां और बहुत सारा खर्चा भी लेकर आती है। मिडल क्लास लोगों को अपने बजट को ध्यान में रखते हुए खर्चा करना होता है। ऐसे में अक्सर सगाई (Engagement) का आयोजन पीछे छूट जाता है, लोग अलग से इंगेजमेंट का आयोजन ही नहीं करते हैं। लेकिन शादी एक बार होती है, पैसों की कमी के चलते शादी की वैब किल करना अच्छा नहीं होता। अगर आप भी बजट की वजह से सगाई कैंसिल करने का प्लान कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कि आप बजट के अंदर किस तरह सगाई (Low Budget Engagement) का अच्छा खासा आयोजन कर सकते हैं। सगाई का आयोजन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बजट को तय कर लेना चाहिए, कि आप इस फंक्शन में कितना खर्चा कर सकते हैं। उसके मुताबिक ही आप सगाई की तैयारी करें, आज हम आपको 50 हजार के अंदर सगाई करने का बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं। तो चलिए देखें बेहतरीन टिप्स:-
रेस्टोरेंट बुक करें (book a restaurant)
सगाई के आयोजन के लिए आप होटल की जगह चाहे तो रेस्टोरेंट बुक कर सकते हैं। रेस्टोरेंट बुक करने से आपके काफी पैसे बचेंगे, रेस्टोरेंट करीब 5 से 6 हजार में बुक हो जाएंगा। ऐसे में आप अपना बहुत सा खर्चा बचा सकते हैं। अगर आप होटल बुक करेंगे तो आपका काफी पैसा खर्च करना होगा।
गैस्ट लिस्ट छोटी रखें (keep the guest list short)
सगाई फैमिली फंक्शन होता है, ऐसे में आप दोनों तरफ के लोगों को मिलाकर 20 से 30 लोगों को बुला सकते हैं। इस तरह आप अपना काफी पैसे बचा लेंगे। सगाई बजट में करने के लिए आपको कम लोगों को बुलाना चाहिए। जितने कम लोग होंगे आपको खर्च उतना कम होगा।
रात नहीं दिन में करे सगाई (Get engaged in the day)
अगर आप बजट वाली सगाई करना चाहते हैं तो आपको रात की जगह दिन में सगाई करना चाहिए। ऐसे में आपको पूरे दिन के लिए नही बल्कि 4 से 5 घंटे के लिए ही रेस्टोरेंट बुक करना होगा। पैसे बचाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है। आप आसानी से 50 हजार में अपनी सगाई को निपटा सकते हैं। ध्यान रहे कुछ चीजें और रस्मे इंसान अपनी ख़ुशी के लिए करता है उन्हें दिखावे का जरिया बनाने की जगह आप बस अपने करीबी लोगों का छोटा सा फंक्शन कर सकते हैं।