Natural Remedy: गार्डेन में पाया जाने वाला यह फूल, आपकी स्किन के लिए है वरदान
Natural Remedy: फूल अपनी खूबसूरती के लिए जितने लोकप्रिय होते हैं, उनके फायदे भी कई गुना होते हैं। ये न सिर्फ शोभा बढ़ाने के काम आते हैं, बल्कि त्वचा संबंधी दिक्कतों को भी दूर करते हैं। जानिए, ऐसे ही एक फूल के बारे में, जिसके तेल का उपयोग घाव, जलन, सूजन आदि में किया जाता है। पढ़ेें पूरी स्टोरी...;
Natural Remedy: बदलते मौसम और लाइफस्टाइल की वजह से स्कीन को कई तरह-तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। इन दिक्कतों से बचने के लिए हम मार्केट में उपयोग होने वाले कई स्किन प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, ताकि स्किन को ग्लोंइग और स्पॉटलेस बना सके। अलग-अलग स्किन प्रोडक्ट के प्राइस भी अलग-अलग होते हैं। कई बार आम आदमी के लिए इन प्रोडक्ट को खरीदना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको आपके गार्डेन में खिलने वाले फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को ग्लोंइग और स्पॉटलेस बनाने के साथ-साथ कई अन्य त्वचा संक्रमण से बचने में भी उपयोग कर सकते हैं।
मैरीगोल्ड का एक नाम कैलेंडुला भी है। हिंदी मेें इसे गेंदा और फ्रेंच भाषा में इसे गेन्दुक कहा जाता है। ये फूल देखने में जितने सुदंर और लुभावने होते हैं, इनके फायदेे भी उतने गुणकारी हैं। बता दें कि इन फूलों का उपयोग जड़ी-बूटी के अलावा तमाम तरह की त्वचा समस्याओं, जैसे- जलन, सूजन, मुंहासे, दाग-धब्बों आदि के लिए भी करते हैं। इस फूल से बनने वाले तमाम प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है। कैलेंडुला में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।
कैलेंडुला तेल के फायदे
त्वचा की संबंधी समस्या: शरीर के किसी अंग पर घाव, चोट, जलन और सूजन जैसी समस्या होने पर उस पर कैलेंडुला का तेल लगा सकते हैं। तेल में एंटिसेप्टिक गुण होने की वजह से यह स्किन को सूखने में मदद करता है।
मालिश: स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए कैलेंडुला के तेल से मालिश कर सकते हैं। यह त्वचा को नरम बनाने में मदद करता है।
सूजन: स्किन पर अगर किसी प्रकार की सूजन है तो आप इस तेल का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इस तेल में शामक गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करता है।
लिप बाम: ठंड के मौसम में अक्सर लोगों के लिप्स ड्राई होने लगते हैं। अगर आपके लिप्स ड्राई रहते हैं तो कैलेंडुला तेल को लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रदूषण की वजह से स्किन के साथ-साथ बाल भी ड्राई होने लगते है। बालों को सिल्की और मुलायम बनाने के लिए कैलेंडुला के तेल में कोकोनेट, जैतून का तेल मिलाकर लगा सकते है।
डैंड्रफ की समस्या: इस तेल का उपयोग कर आप अपने बालों को डैंड्रफ फ्री बना सकते हैं।
डार्क सर्कल्स: आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल को कम करने के लिए इस तेल का उपयोग कर सकते हैं।
एंटी-एजिंग: कैलेंडुला फूल का तेल में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो स्किन को जवान रखता है।
स्तन दर्द: मासिक धर्म के समय कुछ महिलाओं के स्तन में दर्द होता है। कैलेंडुला तेल के मालिश से इस दर्द से निजात पा सकते हैं।
Also Read: घर पर बनाएं नेचुरल ऑयल मॉश्चराइजर, मच्छरोेें को कहे बाय बाय