दोस्तों और रिश्तेदारों की वजह से घुल रहा जिंदगी में जहर तो अपनाएं ये 5 टिप्स, कभी धोखा नहीं खाएंगे आप

नाते-रिश्तेदार (Relatives) और दोस्त (Friend) हमारी जिंदगी (Life) में हंसी-खुशी का स्रोत होते हैं। जब भी इनकी जरूरत होती है, तो ये आपके साथ खड़े रहते हैं, लेकिन यही लोग निरंतर नकारात्मकता (Negativity) का स्रोत बन जाएं तो क्या किया जाए? ऐसे में साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) का एक शेर याद आता है, 'ताल्लुक बोझ बन जाए तो उसे छोड़ना अच्छा', क्योंकि खराब करीबियों, दोस्तों की फौज से बेहतर है, चंद अच्छे लोगों का साथ। सवाल यह है, जो करीबी आपकी जिंदगी में नकारात्मकता घोल रहे हैं, उन्हें पहचाना कैसे जाए?;

Update: 2021-08-04 09:53 GMT

Relations Tips : नाते-रिश्तेदार (Relatives) और दोस्त (Friend) हमारी जिंदगी (Life) में हंसी-खुशी का स्रोत होते हैं। जब भी इनकी जरूरत होती है, तो ये आपके साथ खड़े रहते हैं, लेकिन यही लोग निरंतर नकारात्मकता (Negativity) का स्रोत बन जाएं तो क्या किया जाए? ऐसे में साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) का एक शेर याद आता है, 'ताल्लुक बोझ बन जाए तो उसे छोड़ना अच्छा', क्योंकि खराब करीबियों, दोस्तों की फौज से बेहतर है, चंद अच्छे लोगों का साथ। सवाल यह है, जो करीबी आपकी जिंदगी में नकारात्मकता घोल रहे हैं, उन्हें पहचाना कैसे जाए?

रिलेशनशिप एक्सपर्ट अंतरा पटेल बताती हैं कि करीबी नाते-रिश्तेदार और दोस्त हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन यही लोग अगर जिंदगी का सुकून छीनने लगें, आपको निराशा के भाव से भर दें तो इनसे दूरी बनाना जरूरी हो जाता है। ऐसे लोगों को पहचानना जरूरी है, ताकि आप सुकून से अपनी जिंदगी जी सकें।इसके लिए आपको उनकी कुछ बातों पर गौर करना होगा, उन लोगों के व्यवहार को समझना होगा।

1-सामान्य बातचीत में जो करें अपमानित

कुछ लोग इतना कैजुअली आपको अपमानित कर देते हैं कि आपको अहसास तक नहीं हो पाता। लेकिन वह ऐसा बार-बार करते हैं। मसलन, सामान्य बातचीत के दौरान भी घुमा-फिराकर आपकी किसी कमी को सामने ले आएंगे और कहेंगे, 'हां, हर कोई एक जैसा नहीं होता' और फिर अपने गुणों को बखान करने लगेंगे, उनके अनुसार वे कहीं बेहतर हैं। ऐसे लोगों से दूर हो जाएं। क्योंकि जो अपने होते हैं, करीबी होते हैं, वह आपके साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं, आपकी कमियों को प्वाइंट आउट करके उन्हें दूर करने के तरीके बताते हैं या आप जैसे हैं, वैसे ही आपको स्वीकार कर लेते हैं। जबकि नेगेटिव लोग हमेशा आपको नीचा दिखाने, अपमानित करने के अवसर की तलाश में होते हैं।

2-आपको बना देते हैं हर बात का दोषी

कुछ लोग अकसर अपनी गलतियां-कमियां आप पर ऐसे थोप देते है कि आपको मालूम भी नहीं पड़ेगा। जैसे वायदा करके कभी समय पर नहीं पहुंचेंगे लेकिन इत्तेफाक से आप 10-15 मिनट लेट हो जाएं तो देरी करने का सारा ठीकरा आप पर फोड़ देंगे। वह हमेशा आपको ही जवाबदेह ठहराएंगे। आपको ऐसे दोस्त या करीबी से किनारा कर लेना चाहिए। दरअसल, जो हमदर्द होते हैं, वे अपनी कमियां आप पर नहीं थोपते, वे वास्तव में आपके लिए चिंतित होते हैं, आपके भले के लिए प्रयास करते हैं। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जब उनके फायदे की बात होती है तो वो अपनी कमियां बड़ी खूबी से आप पर थोप देंगे। ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहिए और इन्हें अपने जीवन से अलविदा कह दीजिए।

3-आपके जीवन को करते हैं नियंत्रित

कुछ लोग आपके जीवन को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोग आप पर हावी हो जाते हैं, आपको बताने लगते हैं कि आप कहां जाएं, किससे बात करें और हर चीज जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, उसका निर्णय वे ही लेने लगते हैं, जैसे आपकी अपनी कोई समझ, कोई स्वतंत्रता हो ही नहीं। वे लोग ऐसा दिखाते हैं, जैसे वह आपकी देखभाल करके आप पर अहसान कर रहे हैं और सिर्फ वही जानते हैं कि आपके लिए क्या अच्छा है। लेकिन वास्तव में वे आपके जीवन को नियंत्रित करने का स्वयं आनंद ले रहे होते हैं। आप ऐसे लोगों के हाथों की कठपुतली ना बनें। याद रखिए, सच्चा और अच्छा करीबी आपका सशक्तिकरण करते हैं, अपनी इच्छा को आप पर कभी थोपते नहीं। आप जो फैसला करती हैं, उसके समर्थन में वे आपके साथ हर सूरत में खड़े रहते हैं।

4-सबके सामने मजाक उड़ाना

जब कोई करीबी, नाते-रिश्तेदार, दोस्त आपका मजाक उड़ाए, सामाजिक स्थितियों में आपकी तरफ से या आप पर जोक क्रैक करे या मौका मिलते ही आप पर व्यंग्य करे तो वास्तव में वह आपका अपना नहीं है। वह अपनी इस हरकत को इस तरह के जुमलों में छुपाने का प्रयास करेगा कि 'यह सब मजाक है' या 'मजाक बर्दाश्त करना सीखो' लेकिन तथ्य यह है कि वे ऐसा इसलिए करते हैं कि सामाजिक स्थिति में आपको मिल रहे सम्मान से वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं या वह डरते हैं कि उनकी जगह आप आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे, इसलिए यह रक्षात्मक उपाय वे आपके विरुद्ध प्रयोग करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से बचिए। ध्यान रखिए, जो आपका अपना होगा, वो आपकी टीम का हिस्सा होता है, वह आपके साथ हंसेगा, आप पर नहीं हंसेगा।

5-आपको करेंगे जज

एक दम से जज करना या आपके बारे में गॉसिप करना कभी सच्चे रिश्ते का पैमाना नहीं है। आप अपनी जिंदगी किस तरह गुजार रही हैं, आप क्या फैसले ले रही हैं, आपके विचार क्या हैं, आपकी भावनाएं क्या हैं, अगर आपके करीबी या दोस्त निरंतर इन बातों को जज कर रहे हैं तो ऐसे लोग आपके जीवन में बने रहने लायक नहीं है। 

Tags:    

Similar News