Hartalika Teej 2022: अपने दांपत्य जीवन में भी लाएं भोलेनाथ और माता पार्वती जैसी खुशहाली, एक-दूसरे से करें ये अटूट वादे

हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) को बनाएं एक-दूसरे के करीब आने का खूबसूरत सा जरिया, पति और पत्नी एक-दूसरे से करें कुछ बहुत ही अहम और अटूट वादे।;

Update: 2022-08-30 04:54 GMT

Hartalika Teej 2022: त्यौहार ही एक ऐसा अवसर होता है जब पूरा परिवार खुशी से एक साथ इकट्ठा होता है, सभी लोग अपनी टेंशन भूलकर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं। आज हरियाली तीज के अवसर पर क्यों ना पति-पत्नी दोनों ही कुछ ऐसी बातों का वादा एक-दूसरे से करें, जो उनके वैवाहिक जीवन को खुशहाल और मधुर बनाए। फैमिली काउंसलर अंजना झा के मुताबिक एक खुशहाल परिवार के लिए जरूरी है, पति-पत्नी के संबंध मधुर हों। दांपत्य जीवन (Hartalika Teej Special Relationship Tips) यदि तनावपूर्ण है तो इसका असर पूरे परिवार की शांति पर पड़ता हे। बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है, उनकी परवरिश प्रभावित होती है। इसलिए दोनों अपने दांपत्य जीवन की खुशी के लिए ही नहीं, परिवार की खुशी के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखें और इन्हें अमल में लाएं। तो क्यों ना आज हरतालिका तीज पर आप दोनों पति-पत्नी कुछ बातों का वादा एक-दूसरे से करें, इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है।

साथ मिलकर निभाएं जिम्मेदारी

शादी के बाद पति-पत्नी दोनों ही एक छत के नीचे होते हैं। ऐसे में दोनों को परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। अन्यथा वे छोटी-छोटी बातों के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराएंगे, आपस में लड़ते रहेंगे। ऐसे में उनके बीच प्यार होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। जब आपस में प्यार नहीं होगा तो संबंध कहां से मधुर होंगे। इसलिए दोनों अपनी जिम्मेदारी तय करें और मिलकर निभाएं। तो आज ही एक-दूसरे से वादा करें कि हम दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, एक- दूसरे को सहयोग देंगे।

पति-पत्नी के बीच बातचीत होना बहुत जरुरी

परिवार है तो पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद होंगे ही। मतभेद होने का यह मतलब नहीं है कि आपस में बात करना बंद कर दें। बातचीत बंद होने से दूरियां बनती हैं तनाव का माहौल निरंतर बना रहता है। इसलिए जरूरी है, पति-पत्नी दोनों के बीच संवाद बना रहे। किसी बात को लेकर मतभेद-विवाद है तो बैठकर शांत मन से बात करें, समस्या का सही हल निकालें। तो देरी किस बात की, एक- दूसरे से वादा करें, चाहे कितना ही विवाद हो लेकिन कभी बातचीत करना बंद नहीं करेंगे।

शब्दों में हों सम्मान के भाव

ऐसा कहा जाता है कि पति-पत्नी एक -दूसरे से प्यार तो खूब करते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी कोई बात बोल जाते हैं, जो दिल को ठेस पहुंचाती है। खूब प्यार करने का यह मतलब नहीं है कि आप जीवनसाथी को कुछ भी बोल दें और वह अपमानित महसूस करे। देखा गया है कि कई बार हंसी-मजाक में भी पति-पत्नी कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो गलत बात होती है, दिल को चुभती है। पति-पत्नी के बीच बोल प्यार भरे और सम्मान देने वाले होने चाहिए।

सिर्फ अपनी ही ना कहें, सुनें भी

मधुर वैवाहिक जीवन के लिए आपसी संवाद और सम्मान के भाव से बोलने के साथ यह भी जरूरी है कि आप सिर्फ अपनी ही ना कहें, जीवनसाथी की भी सुनें। सुनने के साथ जीवनसाथी की अच्छी सलाहें अमल में भी लाएं। यह देखकर उसे अच्छा लगेगा, उसके दिल में आपके प्रति सम्मान और प्यार बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में भी मधुरता कायम होगी।

मेहमान के सामने ना लड़ें

अकसर देखा जाता है पति-पत्नी आए हुए मेहमान के सामने लड़ जाते हैं, एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं, यह बहुत ही गलत बात है। इससे बदनामी तो होती ही है, बाहर वालों को घर के निजी मामलों में हस्तक्षेप करने का मौका मिलता है। अगर घर आए मेहनान के सामने किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन भी जाए तो उसे अवॉयड करें। मेहमान के जाने के बाद विवाद वाले इश्यू पर बात करें।

ना बोले एक-दूसरे से झूठ

हमारा दांपत्य जीवन विश्वास-भरोसे पर टिका होता है, यह टूटा नहीं कि वैवाहिक रिश्तों में दरार आ जाती है। इसलिए वैवाहिक रिश्तों में विश्वास की डोर कभी टूटने ना दें। तो तय करें कि आपस में कभी झूठ नहीं बोलेंगे, विश्वास-भरोसा बनाए रखेंगे। दोनों एक-दूसरे से कुछ छिपाएंगे नहीं। यदि आप यहां बताई गई बातें अमल में लाएंगे तो देखेंगे कि इस तीज पर किए गए आपके ये वादे सालों-साल दांपत्य जीवन में ऐसी मिठास बनाए रहेंगे, जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। आप सभी को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।

दीप्ति अंगरीश

Tags:    

Similar News