ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मिन मुंजाल ने बताया, ऑरेंज-पील से बने फेसपैक से ऐसे निखारें त्वचा
संतरा सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं होता, यह हमारे सौंदर्य को भी निखारता है। संतरे के छिलके यानी ऑरेंज-पील हमारी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। जानें, किस तरह की स्किन टोन के लिए ऑरेंज-पील पावडर के साथ कैसे तैयार करें फेसपैक और यह त्वचा के लिए किस-किस रूप में उपयोगी है।;
हमारे घरों में आने वाले फलों में खट्टे-मीठे संतरे हर किसी के पसंदीदा फल होते हैं। अपने पोषक तत्वों खासकर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट-एंटीमाइक्रोबियल गुणों की वजह से संतरा स्वास्थ्यवर्धक फल तो है ही, इसके छिलके (ऑरेंज-पील) भी बहुत फायदेमंद होते हैं। फेसपैक के रूप में इसका उपयोग स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है।
कई तरह से है फायदेमंद
ऑरेंज-पील पावडर से बने फेसपैक हमारी त्वचा के लिए कई तरह से उपयोगी होते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा में निखार आता है। इन्हें 20 मिनट लगाकर रखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। इससे स्किन की कई समस्याएं दूर होंगी, जैसे-रिंकल्स वाली स्किन की टाइटनिंग और टोनिंग होगी। काली, सांवली या बेजान स्किन ग्लोइंग स्किन में बदल जाएगी। ऑयली स्किन में बनने वाला एक्सट्रा ऑयल या सीबम एब्जार्ब होगा। यह पैक स्किन को पिंपल्स या एक्ने मार्क्स से मुक्त भी बनाएगा। स्किन टोन के हिसाब से ऑरेंज-पील पावडर से कई तरह के फेसपैक बनाए जाते हैं-
ड्राई स्किन के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज-पील-पावडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल या बादाम रोगन के साथ मिक्स करके लगाएं। 1 चम्मच ऑरेंज-पील-पावडर में 1 चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगा सकती हैं।
नॉर्मल स्किन के लिए: 1 चम्मच पावडर को 2 चम्मच दही के साथ मिक्स करके लगाएं। यह पैक स्किन में इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार है।
ऑयली स्किन के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज-पील-पावडर में आधा-आधा चम्मच गुलाब जल और ऑरेंज जूस मिलाकर लगाएं। 2 चम्मच ऑरेंज-पील-पावडर में 1 चम्मच दूध और 1 छोटा चम्मच नारियल तेल मिलाकर स्किन पर लगा सकती हैं।
अन्य फायदों के लिए
ऑरेंज-पील-पावडर कई और स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में उपयोगी है।
स्किन टैनिंग या कालापन दूर करने के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज-पील पावडर में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं, इससे बहुत अच्छा इफेक्ट आता है। इसके अलावा आप 1 चम्मच पील पाउडर में एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर बना फेस-पैक स्किन पर लगा सकती हैं।
ग्लोइंग और टोंड स्किन पाने के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज-पील- पावडर में 2 चम्मच दही मिलाकर बना पैक लगाएं। यह पैक स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को भी दूर करता है, साथ ही मॉयश्चराइज भी करता है।
स्किन एक्सफोलिएट करने या डेड स्किन को हटाने के लिए: 1 चम्मच ऑरेंज-पील-पावडर, 1 चम्मच चंदन पावडर 2 बूंद नीबू का रस और 2 टेबलस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं। इसके अलावा 1-1 चम्मच ऑरेंज-पील-पावडर, अखरोट का पावडर और चंदन पावडर में 2 चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदें नीबू का रस मिलाकर बना पेस्ट लगाएं।
रखें ध्यान : संतरे के छिलके से बने फेसपैक आंखों के नीचे और ऊपर के एरिया में न लगाएं, क्योंकि वहां की स्किन बहुत सेंसेटिव होती है। संतरे के छिलकों में मौजूद सिट्रिक एसिड बहुत स्ट्रॉन्ग होता है, इससे आंखों पर इफेक्ट पड़ सकता है। चेहरे के आंखों के आस-पास के एरिया को छोड़कर पूरे चेहरे, कोहनियों, घुटनों, गर्दन या जहां जरूरत समझें लगा सकती हैं।