क्या प्रेग्नेंसी में हाथों और बालों में लगा सकते हैं मेहंदी, जानें तमाम जानकारी

आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि गर्भवती महिली को मेहंदी नहीं लगानी चाहिए। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान बालों और हाथों में मेहंदी लगानी चाहिए या नहीं।;

Update: 2020-06-26 05:22 GMT

इंडिया में हर खास मौके पर मेहंदी लगाने का रिवाज है। शादी हो या घर का कोई फंक्शन अक्कर आपको महिलाएं मेहंदी लगाते हुए नजर आ जाएंगी। वहीं महिलाएं बालों को कंडीशनर करने के लिए भी बालों में मेहंदी लगाती हैं। मेहंदी में कई ऐसे तत्व पाए जातें हैं, जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। वहीं आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि गर्भवती महिली को मेहंदी नहीं लगानी चाहिए। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान बालों और हाथों में मेहंदी लगानी चाहिए या नहीं। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी तमाम जानकारी।

पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है

प्रेग्नेंट महिला के लिए मेहंदी लगाना सुरक्षित है,लेकिन सिर्फ नैचुरल मेहंदी ही। इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होना चाहिए। मार्केट में आपको ऐसी कई मेहंदी मिल जाएंगी जिसमें काफी केमिकल होता है। यह मेहंदी प्रेग्नेंट महिला को नहीं लगानी चाहिए। इसे लगाने से पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है।

प्रेग्नेंसी में मेहंदी इसलिए नहीं लगाते

जहां प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगाना पूरी तरह से सुरक्षित होता है लेकिन अगर आपकी प्रेग्‍नेंसी में निम्‍न समस्‍याएं ऐ रही हैं तो मेहंदी का इस्‍ते यूज करने से बचें।

- हाइपरबिलिरूबिनिमिया (इसमें खून में बिल्‍रूबिन की मात्रा बहुत बढ़ जाती है

- ग्‍लूकोज-6 फास्‍फेट डिहाइड्रोजेनेस एंजाइम की कमी

- एनीमिया

- खून या इम्यून सिस्‍टम से संबंधी समस्‍या

Also Read: क्या उंगलिया चटकाना है फायदेमंद, जानें इससे होने वाले फायदे और नुकसान 

प्रेग्‍नेंसी में कौन-सी मेहंदी लगाएं

इस दौरान आप केवल नैचुरल मेहंदी का ही इस्तेमाल करें। मेहंदी के पौधे से निकली शुद्ध मेहंदी से लाल, नारंगी, भूरा, कॉफी और चॉकलेट जैसा रंग आता है। ध्यान रखें कि नैचुरल मेहंदी से कभी भी काला रंग नहीं आता है। अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाएं कि मेहंदी में केमिकल्‍स हैं और गर्भावस्‍था में इसका प्रयोग करने से बचें। ।

Tags:    

Similar News