Coronavirus: बुखार न होने पर ऐसे पहचानें आपको कोरोना है या नहीं?
कोरोना वायरस ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। इसको लेकर शुरू से तरह तरह की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों के पता लग जाने के बाद मरीज की जान बचाई जा सकती है। ज्यादातर केस में देखा गया है कि कोरोना होने पर शुरूआत में लोगों को तेज बुखार आता है। वहीं कई केस ऐसे में सामने आए हैं जो बुखार न होने पर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।;
कोरोना वायरस ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। इसको लेकर शुरू से तरह तरह की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों के पता लग जाने के बाद मरीज की जान बचाई जा सकती है। ज्यादातर केस में देखा गया है कि कोरोना होने पर शुरूआत में लोगों को तेज बुखार आता है। वहीं कई केस ऐसे में सामने आए हैं जो बुखार न होने पर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में बाकी लक्षणों को देखकर कोरोना वायरस की पहचान की जा सकती है।
लगातार खांसी
लगातार खांसी होना भी कोरोना का ही एक लक्षण है। हांलाकि यह फ्लू में होने वाली भी खांसी हो सकती है। लगातार खांसी होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
सांस लेने में तकलीफ
कोरोना की दूसरी लहर में कई मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत ऑक्सीमीटर से चेक करें।
आंख लाल
नए स्ट्रेन में इंसान की आंखे लाल या गुलाबी हो सकती है। ऐसे में इंसान की आंखों में लालपन, सूजन और आंख से पानी आने की दिक्कत होती है।
सीने में दर्द
सीने में दर्द होना कोरोना का खतरनाक लक्षण माना जाता है। ऐसे में मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा देना ही बेहतर है।