Coronavirus : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉन्च की गई 'आयुध एडवांस' दवा, हल्के लक्षण वाले मरीज 4 दिन में हुए ठीक
हर रोज कोरोना के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते होने वाली मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सरकार और साइंटसिस्ट इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच गुजरात से एक अच्छी खबर आई है। गुजरात की एक कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए आयुध एडवांस नाम की दवा लॉन्च की है।;
कोरोना का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। एक बार से इस खतरनाक वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हर रोज कोरोना के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते होने वाली मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सरकार और साइंटसिस्ट इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच गुजरात से एक अच्छी खबर आई है। गुजरात की एक कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए आयुध एडवांस नाम की दवा लॉन्च की है।
दवा का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर इस दवा का ट्रायल किया गया है। जिसका अच्छा असर हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि ये मरीज 4 दिन के अंदर इस दवा से ठीक हुए हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि अभी तक इसका कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है।
Also Read: इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं ये फल, कोरोना काल में जरूर करें सेवन
21 अलग अलग तरह के पौधों की मदद से बनाया गया है
आपको बता दें कि यह दवा 2 क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी है। वहीं दवा को गुजरात सरकार के आयुर्वेद विभाग ने उत्पादन और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल दिया है। इसे गुजरात के शुक्ला और इंपेक्स प्राइवेट द्वारा बनाया गया है। यह एक लिक्विड दवा है। जिसे 21 अलग अलग तरह के पौधों की मदद से बनाया गया है।