कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैल सकता है : WHO

हाल ही में विश्व स्वास्थ संगठन (WHO)ने स्वीकारा है कि हवा से कोरोना इंफेक्शन के फैलने सबूत मिले हैं। उनका कहना है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।;

Update: 2020-07-08 07:12 GMT

महीनों पहले शुरू हुआ कोरोना वायरस अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज इसको लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही हैं। हाल ही में विश्व स्वास्थ संगठन (WHO)ने स्वीकारा है कि हवा से कोरोना इंफेक्शन के फैलने सबूत मिले हैं। उनका कहना है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हवा से फैलने के सबूत को स्वीकारा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WHO ने दुनियाभर के 200 से ज्यादा साइंटिस्ट द्वारा कोरोना वायरस के हवा से फैलने के सबूत को स्वीकारा है। WHO से साइंटिस्ट के समूह ने गाइडलाइन जारी करने के लिए कहा है।

डब्ल्यूएचओ में कोरोना महामारी के टेकनीकल प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि हम कोरोना संक्रमण के प्रसारण के तरीकों में से एक के रूप में एयरबोर्न ट्रांसमिशन(airborne transmission) और एयरोसोल ट्रांसमिशन(aerosol transmission) की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं। हम इससे इनकार नहीं कर सकते हैं।

Also Read: अगर आप दांत और मसूड़ों के दर्द से परेशान हैं तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये देसी उपाय

 नन्हें कण लोगों को इंफेक्ट कर सकते हैं

आपको बता दें कि अभी तक कहा जा रहा था कि कोरोना वायर खांसते, छींकते वक्त निकले ड्रॉपलेट के जरिए और संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से फैलता है। जेनेवा स्थित WHO को क्लिनिकल इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में पब्लिश एक खुले पत्र में 32 देशों KS 239 साइंटिस्ट ने इस बात के प्रमाण दिए कि हवा में मौजूद कोरोना के नन्हें कण लोगों को इंफेक्ट कर सकते हैं। 
 

 

Tags:    

Similar News