Coronavirus: कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों को हो रही कई परेशानियां, इन स्वास्थ्य समस्याओं से रहते हैं परेशान

Coronavirus: कोरोना वायरस को मात देना बिल्कुल जिंदगी की जंग जीतने के बराबर है। लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।;

Update: 2020-09-23 13:13 GMT

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वालों की भी गिनती बढ़ रही है। वहीं देश में अब तक लगभग 55 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही 80 फीसदी से ज्यादा दर से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। आपको बता दें कि जहां कोरोना वायरस को मात देना बिल्कुल जिंदगी की जंग जीतने के बराबर है, लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ये हो रही हैं दिक्कतें

अभी तक देखा गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को फेंफड़ों में इंफेक्शन, सांस लेने में दिक्कत, वीकनेस, हड्डियों में दर्द. किडनी से जुड़ी समस्याएं और डायरिया जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों को है इंफेक्शन का खतरा

अभी तक कहा जा कहा जा रहा था कि जिस शख्स को एक बार कोरोना हो जाए, उसे फिर से कोरोना वायरस होने की संभावना खत्म हो जाएगी। वहीं हाल ही में हुई रिसर्च से पता चला है कि कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों को यह खतरनाक वायरस फिर से अटैक कर सकता है।

Also Read: Corona Vaccine: कोरोना वैक्‍सीन भारत में कब आएगी? जानें कितनी वैक्सीन के चल रहे हैं ट्रायल

शारीरिक समस्याएं ही नहीं, बल्कि मानसिक समस्याओं का भी है खतरा

कोरोना वायरस लोगों को सिर्फ शारिरिक समस्याएं ही नहीं बल्कि मानसिक दिक्कतें भी दे रहा है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को गुस्सा, चिड़चिड़ापन, स्ट्रेस जैसी परेशानियां हो रही हैं। इन सभी परेशानियों की वजह बताई जा रही है कि जब कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज अच्छी मात्रा में होती है। तब तक इन लोगों को दोबारा कोरोना होने का खतरा नहीं होता है। वहीं 3 महीने के अंदर ये ऐंटीबॉडीज पूरी तरह से खत्म हो जाती है और फिर इन लोगों को फिर से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

Tags:    

Similar News